
इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला जलाया। सीएम शिवराज ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर बयान दिया था। कांग्रेस को जमीन में गाड़ देने के बयान पर NSUI ने विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया।
पुतले तक नहीं पहुंच पाई पुलिस
पहली लाइन कार्यालय से जैसे ही युवा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में पुतले को लेकर जयस्तंभ पहुंचे तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की। लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुतले को पूरी तरह से चक्रव्यू की तरह घेरकर पुलिस को पुतले तक नहीं पहुंचने दिया। इसके बाद NSUI कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया।
इस मौके पर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय नगर, अध्यक्ष मयंक चौरे, गोल्डी गोल्डी बैस, गौरव चौधरी, सौम्य दुबे, प्रणीत मिश्र, सजल जयसवाल, नमन पटेल अखिलेश पटेल, आनंद पटेल, अमर ठाकुर गोपाल, अरमान और युवराज सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
#इटारसी : #एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह का पुतला फूंका। #कांग्रेस को जमीन में गाड़ देने के बयान के विरोध में किया प्रदर्शन। #पुलिसथाने से हुई झड़प।@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @nsui @NSUIMP @BJP4MP @INCMP @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YIiezZWJc5
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 20, 2023