इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : मध्य प्रदेश पेंशन एसोसिएशन का सरकार के खिलाफ विरोध, ‘सबका साथ-सबका विकास, पेंशनर्स के साथ विश्वासघात’ लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन

इंदौर। मध्य प्रदेश पेंशनर्स संघर्ष समन्वय महासंघ ने मंगलवार को इंदौर के रीगल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध गांधी हॉल से गांधी प्रतिमा तक एक रैली के रूप में जुलूस निकालकर किया गया। जुलाई 2019 से जुलाई 2021 तक 19 प्रतिशत की जगह 1 प्रतिशत राहत देने की मांग की। एसोसिएशन के लोगों द्वारा ‘सबका साथ-सबका विकास, पेंशनर्स के साथ विश्वासघात’ लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया गया।

महंगाई भत्ते की कम राशि से परेशान हैं पेंशनर्स

विरोध प्रदर्शन के दौरान पेंशन एसोसिएशन के लोगों द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश सरकार लगातार पेंशनरों को उनके महंगाई भत्ते में कम राशि देकर लगातार प्रताड़ित कर रही है। जनवरी 2019 में सरकार ने जो वादा किया था वह अब तक पूरा नहीं किया गया है।

पेंशनर्स 2 मार्च को प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे

पेंशनरों का कहना था कि उन्हें मिलने वाले 27 माह के एरियर के लिए भी वह लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं। प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए पेंशनरों का कहना कि 2 मार्च को वह पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button