
एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें CM और डिप्टी CM पद का ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने वो ठुकरा दिया है, क्यों की उन्हें बिनी किसी भेदभाव के लोगों की मदद करना पसंद है। उन्हें उस आजादी को खोने का डर था। सोनू सूद ने बताया कि जब ऐसे पावरफुल लोग आपसे मिलते और बात करते हैं, तो काफी अच्छा लगता है।
मुझे राज्यसभा की सीट भी ऑफर की गई- सोनू सूद
सोनू सूद ने बताया- ‘जब मैंने CM पद के लिए मना किया तो मुझे डिप्टी CM बनने का ऑफर मिला। ये ऑफर मुझे काफी पावरफुल लोगों ने दिया था, जिन्होंने राज्यसभा की सीट भी ऑफर की। उन्होंने मुझे कहा की राजनीति में किसी चीज के लिए संघर्ष की जरूरत नहीं होगी। इतने प्रभावशाली लोग आपसे मिलते हैं और बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हैं, तो यह बेहद खास होता है।’
लोग पैसे और सत्ता के लिए राजनीति में आते हैं- सोनू सूद
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने कहा कि वो राजनीति से दूर से रहना चाहते हैं। उन्होंने लोगों की मदद करने की अपनी आजादी खोने का डर है। अगर वो किसी के प्रति जवाबदेह होंगे, तो उन्हें वो आजादी नहीं मिल पाएगी।
उन्होंने आगे कहा- ‘लोग सिर्फ दो कारणों से राजनीति में आते हैं। पहला कारण है पैसे कमाना और दूसरा सत्ता के लिए। मुझे दोनों में से किसी भी चीज की लालसा नहीं हैं। और जहां तक बात है लोगों की मदद करने की, तो मैं पहले से ही ऐसा कर रहा हूं।’
भविष्य में राजनीति में आ सकते हैं सोनू सूद
सोनू सूद ने कहा कि वह राजनीति के खिलाफ नहीं हैं। उनके कई करीबी दोस्त राजनेता हैं और शानदार काम कर रहे हैं। एक्टर ने यह भी कहा कि भविष्य में उनकी सोच बदल सकती है और वह राजनीति में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहेंगे। हालांकि, फिलहाल वह इसके लिए तैयार नहीं हैं।