जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 : छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा वोट पड़े, सीधी में 2019 के मुकाबले गिरा मतदान का आंकड़ा; कुल 67.08 % वोटिंग हुई

MP Lok Sabha Election 2024। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर वोटिंग समाप्त हो गई है। इन 6 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो गई। नक्सल प्रभावित बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र- परसवाड़ा, लांजी और बैहर में शाम 4 बजे तक वोट डाले गए।

इन 6 सीटों पर कुल 1,13,09,636 मतदाता 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। जबलपुर सीट पर सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी और सबसे कम 10 प्रत्याशी मंडला सीट पर हैं।

LIVE अपडेट्स…

2009 से 2014 तक का वोटिंग %

सीट का नाम मतदान% 2009 मतदान% 2014 मतदान% 2019 मतदान% 2024
सीधी 51.08 56.86 69.5 55.19
बालाघाट 55.13 68.21 77.61 73.18
छिंदवाड़ा 71.94 79.05 82.39 79.18
जबलपुर 43.83 58.53 69.43 60.52
मंडला 55.95 66.71 77.76 72.49
शहडोल 49.74 62.2 74.73 63.73

वोटर टर्नआउट ऐप पर वोटिंग %

मप्र की छह सीटों पर 67.08 मतदान हुआ। छिंदवाड़ा पर सबसे ज्यादा 79.18% रिकॉर्ड मतदान हुआ तो वहीं सीधी में सबसे कम 55.19 प्रतिशत वोट पड़े। (ये आंकड़े इलेक्शन कमीशन वोटर टर्नआउट ऐप से लिए हैं।

  • बालाघाट: 73.18%
  • छिंदवाड़ा: 79.18%
  • जबलपुर: 60.52%
  • मंडला: 72.49%
  • शहडोल: 63.73%
  • सीधी: 55.19%

वोटर टर्नआउट ऐप पर 10:00 PM तक

मप्र की छह सीटों पर शाम 6 बजे तक 66.36% मतदान हुआ। छिंदवाड़ा पर सबसे ज्यादा 79.18% रिकॉर्ड मतदान हुआ तो वहीं सीधी में सबसे कम 53.33 प्रतिशत वोट पड़े, अभी आंकड़ा बढ़ेगा। (ये आंकड़े इलेक्शन कमीशन वोटर टर्नआउट ऐप से लिए हैं।

  • बालाघाट: 72.13%
  • छिंदवाड़ा: 79.18%
  • जबलपुर: 60.07%
  • मंडला: 72.13%
  • शहडोल: 63.23%
  • सीधी: 53.33%

शाम 5 बजे तक मतदान

मप्र की छह सीटों पर शाम 5 बजे तक 63.25 प्रतिशत मतदान हुआ। छिंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 73.85 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 51.24 प्रतिशत वोट पड़े।

  • बालाघाट: 71.08%
  • छिंदवाड़ा: 73.85%
  • जबलपुर: 56.74%
  • मंडला: 68.31%
  • शहडोल: 59.91%
  • सीधी: 51.24%

इस क्षेत्र में 4 बजे तक हुई वोटिंग

नक्सल प्रभावित बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, लांजी और बैहर में शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई। बाकी जगहों पर मतदान चल रहा है।

दोपहर 3 बजे तक मतदान

मप्र की छह सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ। बालाघाट सीट पर सबसे ज्यादा 63.69 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 40.60 प्रतिशत वोट पड़े।

  • बालाघाट: 63.69%
  • छिंदवाड़ा: 62.57%
  • जबलपुर: 58.05%
  • मंडला: 58.28%
  • शहडोल: 48.64%
  • सीधी: 40.60%

कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां फेंकी

छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। हाथापाई के साथ-साथ दोनों तरफ से एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं। पुलिस ने मोर्चा संभाला।

भाजपा नेता के रुपए बांटने का वीडियो

कांग्रेस ने भाजपा नेता के रुपए बांटने का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे रुपये बांटते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने एक्स कर लिखा- बीजेपी की गंदी हरकत देखिये… छिंदवाड़ा में भाजपा के नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पैसे बांटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। भाजपा की यह हरकत बता रही है कि भाजपा छिंदवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है। लोकतंत्र के इन हत्यारों को देश कभी माफ नहीं करेगा। “बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार”

पीपुल्स के न्यूज रूम से देखिए लाइव

MP की 6 सीटों पर है तगड़ा मुकाबला, छिंदवाड़ा पर सबकी निगाहें, बीजेपी-कांग्रेस की जोरदार तैयारी, चुनावी सरगर्मी पर गर्मी का असर भी, पीपुल्स के न्यूज रूम से देखिए लाइव

वोट डालने पहुंचा दूल्हा

जबलपुर में दुल्हन को विदा कराने के बाद दूल्हा सीधा वोट डालने पहुंचा, दुल्हन भी इस दौरान साथ रही। वेटरनरी मतदान केंद्र पर दिखा ये नजारा।

दोपहर 1 बजे तक मतदान

मप्र की छह सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 44.43 प्रतिशत मतदान हुआ। बालाघाट सीट पर सबसे ज्यादा 52.83 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 34.65 प्रतिशत वोट पड़े।

  • बालाघाट: 52.83%
  • छिंदवाड़ा: 49.68%
  • जबलपुर: 39.63%
  • मंडला: 49.68%
  • शहडोल: 40.82%
  • सीधी: 34.65%

मंत्री राकेश सिंह ने डाला वोट

जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह और विधायक अभिलाष पांडे ने डाला वोट।

पीठासीन अधिकारी निलंबित, बूथ का फोटो वाट्सएप पर शेयर किया था

जबलपुर में मतदान केंद्र- 173 (विधानसभा 101-पनागर) के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार (चार्जमेन विहिकल कैरिज फैक्ट्री जबलपुर) को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो क्लिक करवाकर अपने वॉट्सएप नंबर से वाट्सएप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट की थी। सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया ने मोबाइल जब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की।

बालाघाट में वोट डालने पहुंची 3 पीढ़ियां

बालाघाट में बेला पालेवार (84) भटेरा चौकी अपनी 3 पीढ़ियों के साथ वोट डालने पहुंचीं।

वोटिंग के दिन छिंदवाड़ा महापौर का यू टर्न

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए छिंदवाड़ा महापौर ने नकुलनाथ के पक्ष में वोट करने की अपील की है। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने कहा- मैं आपसे क्षमा चाहते हुए हाथ जोड़कर विनती करता हूं की छिंदवाड़ा के भविष्य के लिए आप सभी माननीय नकुलनाथ जी को वोट देकर आशिर्वाद दें।

सुबह 11 बजे तक मतदान

मप्र की छह सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.46 प्रतिशत मतदान हुआ। बालाघाट सीट पर सबसे ज्यदा 35.64 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 26.03 प्रतिशत वोट पड़े।

इस सीट पर इतना मतदान

  • बालाघाट: 35.64%
  • छिंदवाड़ा: 32.51%
  • जबलपुर: 27.41%
  • मंडला: 32.03%
  • शहडोल: 29.57%
  • सीधी: 26.03%

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा में 11:00 तक 30.46% वोटिंग हुई। जिनमें से सीधी में 26.53, शहडोल में 29.57, जबलपुर में 27.41, मंडला में 32.03, बालाघाट में 35.64 और छिंदवाड़ा में 32.5 प्रतिशत वोटिंग हुई। सभी लोकसभा केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। पहले चरण में होने वाले मतदान में 13 जिलों की 47 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की जा रही है।

दूल्हे को लेकर वोट डालने पहुंची दुल्हन

सिवनी के मरझोर में नवविवाहित जोड़ा मतदान करने पहुंचा। दुल्हन अनुराधा ने कहा कि, पति लवकेश को मतदान कराने साथ लेकर आई हूं।

रोड नहीं तो वोट नहीं, कहकर चुनाव का किया बहिष्कार

शहडोल जिले के बुढ़ार जनपद की ग्राम पंचायत खाम्हीडोल में 77 लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। उनका कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं।

यहां हुआ 100 फीसदी मतदान

बालाघाट जिले में अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में 100 फीसदी वोटिंग हो गई। बालाघाट एसपी के अनुसार सुबह 9:00 तक सभी वोट पड़ गए।

सुबह नौ बजे तक मतदान

मप्र की छह सीटों पर सुबह नौ बजे तक 15.00 प्रतिशत मतदान हुआ। बालाघाट सीट पर सबसे ज्यदा 16.53 फीसदी मतदान हुआ तो जबलपुर में सबसे कम 13.50 प्रतिशत वोट पड़े।

इस सीट पर इतना मतदान

  • बालाघाट: 16.53%
  • छिंदवाड़ा: 15.50%
  • जबलपुर: 13.50%
  • मंडला: 16.39%
  • शहडोल: 14.49%
  • सीधी: 13.57%

हाईप्रोफाइल सीटों पर किसका-किससे मुकाबला

हाई प्रोफाइल सीट के रूप में छिंदवाड़ा और मंडला सीट पर नजर रहेगी। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के नकुलनाथ और भाजपा के विवेक बंटी साहू के बीच मुख्य मुकाबला है। वहीं, मंडला में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम से है।

नकुलनाथ ने तस्वीरें की पोस्ट

छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने परिवार संग वोट किया। उन्हेंने एक्स कर इसकी तस्वीरें भी साझा कीं।

कांग्रेस के पंजे वाली थैली मिली

छिंदवाड़ा में एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के हाथ के पंजे के निशान वाली थैली मिली। जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जांच के बाद जब्त कर लिया। यह थैली कहां से आई इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आदिवासी गांव मेडरा में चुनाव का बहिष्कार

सीधी जिले से 70 किमी दूर आदिवासी बहुल गांव मेडरा में सुबह करीब पौने नौ बजे तक वोट नहीं पड़े। आदवासियों और सरपंच ने मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने की समस्या को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि, हमें नेटवर्क की समस्या से निजात नहीं देंगे तो हम वोट नहीं डालेंगे। हम ऐसे लोगों को क्यों चुनें जो हमारी समस्या का समाधान कर ही नहीं पाते हैं। बताया जा रहा है कि सरपंच के साथ ग्रामीणों ने कई बार जिला पंचायत प्रशासन और कलेक्टर को आवेदन भी दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई थी।

विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

मंडला लोकसभा अंतर्गत आशारानी सिंगरोरै ने अपनी विदाई से पहले ग्राम मेली, नारायणगंज के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने बेहतर सरकार चुनने में अपनी जिम्मेदारी निभाई।

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने किया मतदान

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया मतदान, अपनी धर्मपत्नी के साथ जाकर डाला वोट।

डिंडोरी कलेक्टर ने डाला वोट

डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने मतदान किया, कस्तूरबा स्कूल स्थित मतदान केंद्र में डाला वोट।

जबलपुर कलेक्टर ने परिवार संग डाला वोट

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने परिवार के साथ किया मतदान, महाकौशल कॉलेज सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र में डाला वोट।

बालाघाट में EVM में आई खराबी, लगी लाइन

बालाघाट जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराब आ गई। बताया जा रहा है कि 10 वोट डलने के बाद ईवीएम में खराबी आई है। पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी है, जो वोट डालने के लिए अपना इंतजार कर रहे हैं।

कमलनाथ ने बेटे और बहू संग डाला वोट

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान करने से पहले बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ मंदिर पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना करने के बाद वे मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला।

भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान

सीधी में भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार प्रत्याशी के तौर पर मुझे खुद को वोट करने का मौका मिला।

गाजे-बाजे के साथ पहुंचीं महिला मतदाता

शहडोल लोस के मानपुर विस में पिंक बूथ केंद्र मलियागुडा क्र.- 271, 272, 273 में महिला मतदाता गाजे-बाजे के साथ वोट डालने के लिए पहुंचीं। देखें VIDEO

मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है : नाथ

छिंदवाड़ा : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है। वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे।

जबलपुर में पिंक बूथ बने आकर्षण का केंद्र

जबलपुर में मतदान को लेकर मतदाताओं में खास उत्साह, महिलाओं द्वारा संचालित पिंक बूथ बने आकर्षण का केंद्र। जबलपुर में बूथ क्रमांक 107 पिंक बूथ में सुबह से बड़ी संख्या में लोग मतदान करने आए।

जबलपुर में EVM का बटन नहीं दबा

वोट डालने के लिए लोग सुबह से ही बाहर निकले हैं। जबलपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर ईवीएम का बटन नहीं दबने की समस्या सामने आई, बाद में उसे ठीक कर लिया गया।

मतदान केंद्र के बाहर लगाए बलून, बिछाया कारपेट

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में मतदान केंद्र के बाहर बलून से डेकोरेशन किया गया। इसके साथ ही मतदाताओं के स्वागत के लिए कारपेट भी बिछाया गया है।

88 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण के मतदान में 88 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, जिसमें 81 पुरुष और 7 महिलाएं सम्मिलित हैं। वहीं जबलपुर से सबसे ज्यादा 19 कैंडिडेट्स ने नामांकन भरा और शहडोल से सबसे कम केवल 10 कैंडिडेट्स ने नामांकन भरा है। प्रथम चरण के मतदान के लिए 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 18 सहायक मतदान केंद्र शामिल है। प्रथम चरण के मतदान में 2651 संवेदनशील मतदान केंद्र है।

युवा मतदाताओं की संख्या 3,44,244

प्रदेश में प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। 1 लाख 42 हजार 10 विकलांग मतदाता और 771 व्यक्ति 100 उम्र के पार है। युवा मतदाताओं की संख्या 3,44,244, सर्विस वोटर 10 हजार 522 है।

होम वोटिंग में लिया हिस्सा

प्रथम चरण के लिए होम वोटिंग के जरिए 5465 वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान किया। 2881 दिव्यांग नागरिकों ने घर से अपने मत का प्रयोग किया है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्था की गई है। पिंक पोलिंग बूथ की संख्या 1118 है। बालाघाट में एक हेलीकॉप्टर और जबलपुर में एयर एंबुलेंस उपलब्ध है।

120 करोड़ की नकदी और समान जब्त

आचार संहिता के बाद लगातार कार्रवाई हुई है। निर्वाचन आयोग नाकाबंदी करके लगभग 18 करोड़ की नकदी और 30 करोड़ की अवैध शराब बरामद की गई है। वहीं लगभग 20 करोड़ के मादक पदार्थ एवं लगभग 10 करोड़ के हथियारों को जब्त किया गया है। कुल 120 करोड़ रुपए की नकदी और समान जब्त किया गया है।

272987 लाइसेंसी हथियार किए जमा

पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद 272987 लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं। आचार संहिता लगने के बाद धारा 107 16 की कार्यवाही 237631 लोगों पर की गई। 922 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन की कार्यवाही दर्ज की गई। सी विजन पोर्टल पर 33080 शिकायत दर्ज की गई, जिसमें 2190 शिकायत है सही पाई गई जिन पर कार्यवाही की गई है।

29 सीटों पर चार चरणों में होगा मतदान

गौरतलब है कि राज्य में कुल 29 संसदीय क्षेत्र हैं और सभी में कुल चार चरणों में मतदान होगा। दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। तीसरे चरण में सात मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, बैतूल और राजगढ़ संसदीय क्षेत्रों मतदान होगा। राज्य के चौथे और अंतिम चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान 13 मई को कराया जाएगा। सभी सीटों के लिए मतगणना चार जून को होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button