ताजा खबरभोपाल

बदलाव के चलते होल्ड किए नाम, नारी शक्ति को मिल सकते हैं मौके

पांच सीटों पर पेंच : भाजपा के नए दावेदार सामने आए

भोपाल। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए दो दर्जन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर एकाएक चुनावी सरगर्मी तेज कर दी। लेकिन मालवा की तीन सीटों सहित 5 उम्मीदवारों की घोषणा सियासी पेंच और बदलाव के चलते रोकी गईं हैं। भाजपा हाईकमान सियासी समीकरण साधने इनमें से ज्यादातर अर्थात 3 सीटों पर महिला कैंडिडेट देने पर विचार कर रही है। छिंदवाड़ा में पार्टी इस बार बदली हुई रणनीति के साथ चुनाव मैदान में है। 6 मार्च को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। इसके बाद ही उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है। लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता-संगठन के केंद्रीय नेताओं ने संकेत दिए हैं कि महिला प्रत्याशियों को तवज्जो दी जाएगी। भाजपा ने कुल 29 सीटों में से 24 प्रत्याशियों की पहली सूची में 4 महिलाओं के नाम घोषित किए हैं। भाजपा पूर्व कई बार एक तिहाई महिला कोटा की बात कर चुकी है।

नए दावेदारों की चर्चाओं ने पकड़ी रफ़्तार

धार : नए चेहरे की तलाश भाजपा हाईकमान ने पांच सीटें होल्ड पर रखकर बदलाव के संकेत दिए हैं। पांच में से 4 सीटें भाजपा का गढ़ मानी जाती हैं लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में धार संसदीय सीट पर वोट प्रतिशत में कांग्रेस आगे थी इसलिए यहां नया चेहरा आ सकता है। सुमेर सिंह सोलंकी का नाम चर्चा में आगे है। इनके अलावा मुकाम सिंह निंगवाल और रंजना बघेल की दावेदारी भी है।

छिंदवाड़ा : चौंकाने की तैयारी छिंदवाड़ा सीट पर इस बार कमल खिलाने के लिए भाजपा ने कई स्तर पर मैदानी तैयारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के भाजपा में जाने की खबरों पर विराम जरूर लग गया लेकिन सीट होल्ड होने के कारण अटकलों का बाजार गर्म है। भाजपा यहां ऐन वक्त पर चौंकाने की तैयारी में है। गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में प्रदेश में छिंदवाड़ा इकलौती सीट थी जहां कांग्रेस को जीत मिली थी।

इंदौर: दिव्या-जीतू के नाम इंदौर सीट पर मौजूदा सांसद शंकर लालवानी के साथ ही भाजपा प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता और पार्टी उपाध्यक्ष जीतू जिराती की दावेदारी है। इसके अलावा इंदौर की सियासत में ताई अर्थात पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और भाई (कैलाश विजयवर्गीय) का फैक्टर भी है। इन दोनों की सहमति पर ही फैसला होगा।

उज्जैन: चलेगी सीएम की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह नगर होने से उज्जैन में उनकी पसंद का विशेष महत्व रहेगा। यहां भी महिला नेत्री दावेदार है मौजूदा सांसद का टिकट खतरे में बताया जा रहा है। पूर्व महापौर मीना जूनवाल का भी नाम है। संघ से संबद्ध रानी जाटवा की दावेदारी सामने आई है।

बालाघाट: वैभव और मौसम बालाघाट सीट पर पार्टी के सामने मौजूदा सांसद ढाल सिंह बिसेन के अलावा पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का नाम भी है।

यूपी के डिप्टी सीएम बोले- जहां-जहां पांव पड़े राहुल के, तहां-तहां बंटाधार

मैहर। उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ‘जहां-जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां-तहां कांग्रेस का होगा बंटाधार।’ उन्होंने कहा कि मप्र की सभी सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी। इससे पहले उन्होंने शारदा देवी मंदिर में दर्शन किए। रीवा में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। मौर्य ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता तन मन से जुट जाएं।

संबंधित खबरें...

Back to top button