भोपालमध्य प्रदेश

MP में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लाने की तैयारी कर रही शिवराज सरकार, गृहमंत्री बोले- ड्राफ्ट बनकर तैयार… जल्द होगा लागू

ऑनलाइन वीडियो गेम की लत की वजह से बच्चों का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। इसके गंभीर परिणाम अब सामने आने लगे हैं। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। प्रदेश में जल्द ही ऑनलाइन गेमिंग एक्ट लागू किया जाएगा, जिसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।

राज्य में पूरी तरह बंद हो जाएंगे ऑनलाइन गेम

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ऑनलाइन गेम गंभीर विषय है। फ्री फायर गेम के कारण बच्चे की आत्महत्या का मामला बहुत गंभीर है। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक्ट लागू किया जाएगा, जिससे राज्य में जानलेवा साबित होने वाले यह गेम्स पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए एक कमेटी गठित कर इसका ड्राफ्ट तैयार हो गया है। इसको जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा।

अब नहीं बरती जाएगी लापरवाही: गृहमंत्री

भोपाल के शंकराचार्य नगर में 11 वर्षीय पांचवी के छात्र सूर्यांश ओझा ने बुधवार को फांसी लगा ली थी। छात्र ऑनलाइन फायर गेम खेलने का आदी था। गृहमंत्री ने एक अखबार की न्यूज शेयर करते हुए कहा कि यह मामले बेहद गंभीर हैं। अब इस पर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP में कहर बनकर टूट रहा कोरोना: 24 घंटों में 4,031 नए केस दर्ज, 6 लोगों ने गवाई जान; विधायक पीसी शर्मा भी संक्रमित

जेल में बंदियों से नहीं मिल पाएंगे परिजन

गृहमंत्री ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक प्रदेश की सभी जेलों में बंदियों से होने वाली मुलाकातों पर रोक लगा दी गई है। पिछले 24 घंटों में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। वहीं अब उनके परिजन ई-मुलाकात और इनकमिंग कॉल के जरिए ही चर्चा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Exclusive: एक साल पहले आज ही के दिन कड़ी सुरक्षा के बीच जबलपुर पहुंची थी वैक्सीन की पहली खेप, तब से अबतक लग चुके हैं इतने लाख डोज

स्कूलों को दी चेतावनी

गृहमंत्री ने कहा कि कुछ स्कूल बच्चों की 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही स्कूल चलाने के निर्देश हैं। वहीं गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में 1 से 10वीं तक के बच्चों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया है।

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: यूपी कांग्रेस की पहली सूची जारी, 40% महिलाओं को टिकट; यहां देखिए 125 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button