ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP को मिले 3 स्कॉच अवार्ड, नगरीय विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में मारी बाजी

भोपाल। नगरीय विकास और म्यूनिसिपल गवर्नेंस के लिए मध्य प्रदेश को 3 स्कॉच अवार्ड प्रदान किए गए हैं। शी-लाउंज महिला सुविधा गृह बनाने के लिए सागर स्मार्ट सिटी, धर्मपुरी सीवेज परियोजना के बेहतर प्रबंधन के लिए मध्य प्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कंपनी और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग को सिल्वर स्कॉच अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूरी टीम को दी बधाई

नई दिल्ली में 27 मई को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के राज्य मिशन संचालक सतेंद्र सिंह तथा अपर आयुक्त रुचिका चौहान ने पुरस्कार प्राप्त किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। प्रदेश में योजना के विभिन्न घटक में अभी तक साढ़े 9.5 लाख से अधिक हितग्राहियों के लिए आवास की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसमें से लगभग साढ़े 6.5 लाख आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

हितग्राहियों को लोन दिलवाया जा रहा

प्रदेश में योजना की सफलता के लिए राज्य द्वारा किए गए कई नवाचारों तथा अपनाई गई। भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध कराया गया है। ताकि, वे योजना के बीएलसी घटक का लाभ लेने से वंचित न रहे। योजना के एएचपी घटक में हितग्राहियों को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पंजीकृत श्रमिक जो हितग्राही-अंश की पूर्ति करने में सक्षम नहीं होते हैं, उनके लिए योजना में प्रावधानित राशि के अतिरिक्त एक लाख रुपए तक अतिरिक्त अनुदान मुख्यमंत्री भवन एवं संनिर्माण कर्मकार आवास योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button