इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News: हिंदू संगठन के नेता को धमकी देने वाला गिरफ्तार, निजी स्कूल का शिक्षक है आरोपी

इंदौर। इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक हिंदूवादी संगठन को धमकी देने वाले निजी स्कूल के शिक्षक इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छत्रीपुरा पुलिस को शिकायत मिली थी कि, हिंदूवादी संगठन के नेता तनु शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का IP एड्रेस ट्रैक कर उसे खजराना इलाके से गिरफ्तार किया।

सिर तन से जुदा की भी मिली धमकी

इरफान खजराना थाना क्षेत्र के एक स्कूल में निजी शिक्षक है। इरफान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मोइन नाम के एक व्यक्ति की तलाश कर रही है। जिसने इंस्टाग्राम पर सिर तन से जुदा की धमकी भी दी थी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 25 जनवरी को इंदौर में हिंदूवादी संगठन द्वारा लगातार फिल्म पठान का विरोध किया जा रहा था। जिसमें हिंदू संगठन नेता तनु शर्मा द्वारा लगातार शहर भर में इस विरोध प्रदर्शन को गति दी जा रही थी। लेकिन अचानक से पठान के दौरान मुस्लिमों के धर्म गुरु प्राप्ति जनक द्वारा टिप्पणी करने के बाद शहर का माहोल बिगड़ने लगा। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हिंदूवादी संगठन के नेता तनु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। शहर में लगातार इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर शहर का माहोल बिगाड़ने वाले कई मैसेज वायरल हुए थे। पुलिस ने इस पूरे मामले को नियंत्रण में करते हुए उन सभी व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जो सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकी देने और शहर का माहोल बिगाड़ने का काम कर रहे थे।

हिंदुओं का केस लड़ने वाले एडवोकेट को भी मिली धमकी

कुछ दिनों पहले प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की जासूसी कर रही युवती सोनू मंसूरी की जमानत पर आपत्ति लेने वाले अनेक नायडू को भी हटाने से पहले दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने धमकी दी थी। आरोपियों ने उनका हश्र उदयपुर के कन्हैया जैसा करने की धमकी दी थी। आरोपियों ने कहा कि, सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। वकील द्वारा सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में दोनों बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी। लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों का अब तक कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है।

ये भी पढ़ें- मुस्लिमों की जमानत पर आपत्ति लगा रहे हो, उदयपुर के टेलर जैसा हश्र करेंगे; इंदौर में हिंदू संगठन के वकील को धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button