
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए सभी 230 सीटों पर शुक्रवार 17 नवंबर को मतदान होगा। प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव के लिए 64523 मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। हालांकि नक्सली प्रभावित बालाघाट, डिंडौरी और मंडला जिले के संबंधित नक्सली क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर दिन में 3 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।

भोपाल से मतदान दल रवाना
इधर, गुरुवार को मतदान दल सभी पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो रहे हैं। सभी को जिलों से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। मतदान दलों के वाहनों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) से कनेक्ट किया गया है। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से भी मतदान सामग्री बंटना शुरू किया गया। सभी मतदान दल जीपीएस लगी गाड़ियों से होंगे रवाना।
मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शोरगुल का दौर शाम 6 बजे थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी सियासी दलों और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई। देखें वीडियो…
https://twitter.com/psamachar1/status/1725034245276725643?s=20
बल्क SMS पर रोक लगाई
माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन व सेक्टर अधिकारियों की टीमों को अलर्ट रहने और चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा गया है। जीपीएस से हर वाहन की लोकेशन मिलती रहेगी। चुनाव आयोग ने प्रदेश में मोबाइल, कम्प्यूटर और अन्य संसाधनों से किए जाने वाले बल्क SMS को बैन कर दिया है। इसके चलते दो दिन तक सामान्य SMS ही किए जा सकेंगे।
शाम से थमा चुनावी शोरगुल
मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शोरगुल का दौर बुधवार शाम 6 बजे थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी सियासी दलों और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसी क्रम में आज (17 नवंबर को) प्रत्याशी अब सिर्फ जनसंपर्क कर सकेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी 230 सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है।

5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा वोटर चुनेंगे नई सरकार
प्रदेश में 230 सीटों पर चुनाव के लिए 64523 मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 17 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां सुरक्षा के नजरिए से सेंट्रल फोर्स की तैनाती होगी। प्रदेश के सभी 55 जिलों में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है, जिनमें 2 करोड़ 87 लाख 82 हजार 261 पुरूष और 2 करोड़ 71 लाख 99 हजार 586 महिलाएं हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर के 1292 वोटर हैं। एमपी में कुल 75 हजार 382 सर्विस वोटर भी हैं, जो डाक मतपत्रों के जरिए पहले ही वोट डाल चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो एमपी में 2018 के मुकाबले 5 साल में 25 लाख 85 हजार 856 मतदाता बढ़ गए हैं।
नक्सल प्रभावित केंद्रों पर 8, शेष जगह 11 घंटे वोटिंग
प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों की कुछ विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बालाघाट जिले के बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी पोलिंग बूथ पर और मंडला जिले के बिछिया और मंडला के 8 मतदान केंद्रों के साथ डिंडोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक केवल 8 घंटे वोटिंग होगी। प्रदेश के शेष मतदान केंद्रों पर वोटिंग का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक तय हुआ है।
नियम के अनुसार, शाम 6 बजे तक जो भी मतदाता पोलिंग सेंटर पर मतदान की कतार में लगे होंगे, वे वोटिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही इस बार 60 फीसदी से अधिक यानी 35 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा दी गई है। यहां होने वाली हर गतिविधि पर दिल्ली और भोपाल से सीधी नजर रखी जा सकेगी। इधर, प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज के अंचलों में मतदान दलों को सामग्री के साथ रवाना करने का काम शुरू हो गया है, जबकि शहरी क्षेत्रों के मतदान दलों को मतदान के एक दिन पहले रवाना किया जाएगा।
ये है भोपाल की कहानी
- भोपाल की 7 सीटों के लिए 2 हजार 34 मतदान केंद्र हैं, इनमें से 1,100 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में
- इन बूथों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराई जाएगी, कंट्रोल रूम से रखेंगे नजर
- भोपाल के 111 बूथों की कमान सिर्फ महिलाओं के हाथ
- 120 पोलिंग बूथों को मॉडल बनाया, यहां विशेष सजावट होगी
- भोपाल के 510 संवेदनशील केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात
- भोपाल जिले में बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा सीट
- सबसे ज्यादा 369 मतदान केन्द्र भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर, बैरसिया में 270, भोपाल उत्तर में 246, नरेला में 330, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 233, भोपाल मध्य में 243 और हुजूर में 343 मतदान केंद्र बनाए गए
ये भी पढ़ें – MP ELECTION 2023: थम गया प्रचार का शोर, अंतिम दिन झोंकी पूरी ताकत, अब घर-घर संपर्क के जरिए मांग रहे वोट
One Comment