इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP चुनाव में ग्लैमर का तड़का… “पीली साड़ी” की तर्ज पर “गुलाबी साड़ी” वाली पोलिंग ऑफिसर; काला चश्मा और हाथ में EVM लेकर निकलीं तो ठहर गईं सबकी नजरें

भोपाल/खरगोन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ग्लैमर का तड़का देखने को मिला। खरगोन पोलिंग बूथ में गुलाबी साड़ी में एक पोलिंग ऑफिसरनजर आईं। यह महिला अधिकारी गुलाबी साड़ी पहनें, काला चश्मा, हाथ में ईवीएम लेकर मतदान कराने अपने बूथ पर जाती दिखीं। जब वो EVM लेकर निकलीं तो सभी की नजरें ठहर गईं। साथ ही स्टाइलिश मतदान कर्मी ने यूपी की ‘पीली साड़ी’ वाली कर्मचारी रीना द्विवेदी की याद दिला दी। अब उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

गुलाबी साड़ी और ब्लैक चश्मा में लगीं ग्लैमरस

दरअसल, गुरुवार को खरगोन जिले के पीजी कॉलेज में मतदानकर्मियों को वोटिंग सामग्री वितरित की जा रही थी। इस दौरान पोलिंग अधिकारी ‘विराज नीमा’ सामग्री लेने गुलाबी साड़ी और काला चश्मा लगाए हुए पहुंची थीं। जब विराज नीमा ईवीएम मशीन लेकर निकलीं तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनका ग्लैमरस अंदाज देख सबकी नजरें ठहर गईं। विराज को गुलाबी साड़ी में देखकर लोग उनकी तस्वीरें लेने लगे। देखें वीडियो…देखें वीडियो…

जानें कौन हैं विराज नीमा

विराज नीमा खरगोन के सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर के रूप में पदस्थ हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में उनकी ड्यूटी खरगोन के नूतन नगर क्षेत्र के स्कूल में P3 मतदान कर्मी के रूप में लगी है। वे चुनाव सामग्री लेकर जा रही थीं।

नीमा ने की वोटिंग करने की अपील

महिला मतदानकर्मी विराज नीमा ने मीडिया से बात करते हुए लुक के बारे में कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पुरुषवादी समाज में महिलाओं की अपनी अलग पहचान होनी चाहिए। उन्हें तो पुरुषों से ज्यादा एक्टिव नजर आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि वह हर बार चुनाव ड्यूटी में मेहनत और लगन से काम करती हैं। अपने ड्रेस का सिलेक्शन सोच समझकर करती है। हर मतदान कर्मी और शासकीय कर्मी की तरह उनका भी विचार है कि अधिक से अधिक मतदान हो। उन्होंने कहा कि वह दूसरों की तरह मतदान केंद्र में ड्यूटी लगने से परहेज नहीं करतीं और उत्साह से अपनी ड्यूटी निभाती हैं।

पीली साड़ी वाली भी बटोर चुकी है सुर्खियां

गौरतलब है कि साल 2019 में उत्तर प्रदेश की रहने वाली रीना द्विवेदी अपनी पीली साड़ी की वजह से सुर्खियों में आई थी। जब वो ‘पीली साड़ी’ और काले गॉगल्स में पोलिंग बूथ पर पहुंची थीं, जिसके बाद उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं। इस लेडी अफसर को सोशल मीडिया पर ‘पीली साड़ी वाली’ के नाम से भी जाना जा रहा है। वहीं अब मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की गुलाबी साड़ी वाली पोलिंग अफसर की तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। आमतौर पर लोग महिला मतदान कर्मी को ट्रेडिशनल ड्रेस में देखने को मिलती हैं।

ये भी पढ़ें- MP Election 2023 : बैतूल में मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत, उज्जैन में बेहोश हुईं कर्मचारी, 230 सीटों पर कल होगी वोटिंग

ये भी पढ़ें – MP Election 2023 : प्रदेश की 230 सीटों के लिए वोटिंग कल, मतदान दल रवाना; GPS से होगी गाड़ियों की निगरानी

संबंधित खबरें...

Back to top button