ताजा खबरराष्ट्रीय

शाहजहांपुर : पुल से नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 6 लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तिलहर क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए तिलहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

भागवत कथा के लिए जल लेने गए थे श्रद्धालु

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि ग्राम सनारा के लोग भागवत कथा के लिए गर्रा नदी से जल भरने जा रहे थे, तभी अचानक बिरसिंहपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर सौरभ सिंह ने आगे चल रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के लिए अपने ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा दी। वह ओवर टेक कर आगे भी निकल गया, लेकिन ट्रैक्टर की रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर सका। तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 15-20 फीट नीचे रेत में गिर गया।

जानकारी के अनुसार, तिलहर थाना क्षेत्र के सुनोरा अजमतपुर में प्रतिवर्ष राजकुमार पंडित के पुत्र भागवत कथा का आयोजन करते हैं। इस साल भी भागवत कथा बैठने को थी, जिसके लिए गांव वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर गर्रा नदी का जल भरने जा रहे थे। ट्रॉली में काफी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी थीं।

ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार

हादसे के दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर कूदकर मौके से भाग गया। हादसे के बाद राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, पुलिस फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश कर रही है।

पीएम मोदी ने राहत राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने से हुई दुर्घटना पर दुख जताया है। ट्वीट कर लिखा- इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस त्रासदी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में पूरी तत्परता से जुटा है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है। यूपी के शाहजहांपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि को अत्यंत दुःखद बताया। ट्वीट में लिखा- मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

ये भी पढ़ें- ‘काल बनकर टूटा दुख का पहाड़’ : श्रावस्ती में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पिता को मुखाग्नि देने आ रहे थे तीन बेटे

संबंधित खबरें...

Back to top button