ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, MP में 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित; छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सीधी से कमलेश्वर पटेल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 43 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित हुए हैं। इसमें मध्य प्रदेश के लिए 10 कैंडिडेट्स के नाम हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और सीधी से कमलेश्वर पटेल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

MP में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 10 नाम

  1. छिंदवाड़ा – नकुलनाथ
  2. सीधी – कमलेश्वर पटेल
  3. भिंड – फूल सिंह बरैया
  4. मंडला – ओंकार सिंह मरकाम
  5. सतना – सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा
  6. टीकमगढ़ – पंकज अहिरवार
  7. देवास – राजेंद्र मालवीय
  8. धार – राधेश्याम मुवेल
  9. खरगोन – पोरलाल खरते
  10. बैतूल – रामू टेकाम

6 राज्य, 43 सीटें

  • मध्य प्रदेश – 10
  • असम – 12
  • गुजरात – 7
  • राजस्थान – 10
  • उत्तराखंड – 3
  • दमन-दीव – 1

देखें लिस्ट…

पहली सूची में 39 प्रत्याशियों के नामों की हुई थी घोषणा

7 मार्च 2024 की देर रात नई दिल्ली में हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के बाद कांग्रेस की पहली सूची 8 मार्च को जारी की गई थी। पहली सूची में कांग्रेस ने कुल 39 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए। सूची में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,  छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और पूर्व मंत्री डॉ शशि थरूर को टिकट दिया गया।

कांग्रेस द्वारा घोषित 39 में से 15 कैंडिडेट जनरल वर्ग के हैं और 24 सीटों पर एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और ओबीसी उम्मीदवार तय हुए हैं। घोषित हुई सीटों में छत्तीसगढ़ की 6, कर्नाटक की 7, केरल की 16, मेघालय की 2, तेलंगाना की 4 और लक्षद्वीप, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड की एक-एक सीट शामिल है।

राहुल वायनाड और भूपेश राजनांदगांव से आजमाएंगे किस्मत

39 सीटों में से छत्तीसगढ़ की 6 सीटें शामिल हैं। यहां जांजगीर-चांपा से डॉ. शिवकुमार डेहरिया, कोरबा से ज्योत्सना भगत, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को टिकट मिला है। इसके अलावा राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से उम्मीदवार बने हैं। राहुल के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को केरल की अलपुझा और पूर्व मंत्री रहे डॉ शशि थरूर को इसी राज्य की तिरुवनंतपुरम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

देखें लिस्ट…

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections : लोकसभा का सियासी समर, कांग्रेस ने भी जारी की 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, राहुल वायनाड और भूपेश राजनांदगांव से बने उम्मीदवार

संबंधित खबरें...

Back to top button