जबलपुरमध्य प्रदेश

धनकुबेर निकला सतना का वैज्ञानिक, EOW की छापेमारी में एक करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा

मप्र के सतना जिले में रीवा ईओडब्ल्यू ने तड़के 5 बजे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के घर पर छापा मारा है। इस छापामार कार्रवाई में अब तक एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है। कार्रवाई अभी जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां अभी और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है। आय से अधिक संपत्ति बेनामी तौर पर कमाने के आरोप में ये कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: निगम इंजीनियर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, इंदौर लोकायुक्त की बुरहानपुर में बड़ी कार्रवाई

घर में 30 लाख कैश, 25 लाख के जेवर मिले

जानकारी के मुताबिक, रीवा ईओडब्ल्यू टीम ने रविवार सुबह सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ सुनील कुमार मिश्रा के घर में छापेमार कार्रवाई की। मारुति नगर में स्थित सुनील कुमार मिश्रा के अवास पर शुरू हुई इस कार्रवाई में प्राथमिक रूप से 30 लाख रुपए नकद, 25 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर मिले हैं। साथ ही शहर में स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का एक फार्म हाउस होने का खुलासा हुआ है।

सैलरी से अब तक होती इतनी आय

ईओडब्ल्यू की जांच में यह पता चला है कि सुनील कुमार मिश्रा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक हैं जिनको इस सरकारी नौकरी से सैलरी के रूप में अब तक 35 से 38 लाख रुपए ही प्राप्त हुए हैं, लेकिन इनकी संपत्ति एक करोड़ से अधिक की पाई गई है, जिसकी जांच जारी है। जिसके तहत बेनामी संपत्ति का आंकड़ा और भी बढ़ने की संभावना है। कार्रवाई अभी जारी है।

EOW की 25 सदस्य टीम कर रही कार्रवाई

रीवा ईओडब्ल्यू की इस छापामार कार्रवाई को टीआई मोहित सक्सेना, प्रवीन चतुर्वेदी सहित 25 सदस्य टीम कर रही है। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ईओडब्ल्यू को इस बात की शिकायत मिली थी कि वैज्ञानिक सुनील कुमार मिश्रा ने आर्थिक अनियमितता और अपने पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित की है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button