
भोपाल। सत्ता-संगठन ने पार्टी की यूथ ब्रिगेड को टास्क सौंपा है कि नई युवा नीति की गांव-गांव में जाकर ब्रांडिंग करे। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी। मिशन 2023 में 200 पार का नारा भाजयुमो के कार्यकर्ता ही हकीकत में बदलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने मोर्चा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप तो पूरी ताकत से जमीन पर काम करो, आपके भाग्य का दरवाजा यहीं से खुलेगा। सक्रिय और सक्षम कार्यकर्ताओं को चुनावों में अवसर भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित मध्यप्रदेश युवा नीति-2023 एवं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पर आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में सत्ता-संगठन के तीनों दिग्गज भाजयुमो के मैदानी पदाधिकारियों से रूबरू थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ढोल बजाने और ढोर चराने का काम दिया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। हम युवाओं को रोजगार दे रहे है, प्रदेश में 1 लाख नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया चालू है। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में प्रदेश के युवा, श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़कर कौशल सीखेंगे, वे लर्न और अर्न भी करेंगे। जिसमें युवाओं को हर माह कम से कम 8000 रुपए दिए जाएंगे।
मील का पत्थर है युवा नीति
अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि युवाओं के सपनों को पंख देने में युवा नीति मील का पत्थर साबित होगी। युवा चौपालों के माध्यम से मोर्चा कार्यकर्ता युवाओं को पार्टी की रीति-नीति और मध्यप्रदेश सरकार की युवा नीति से अवगत करायेगा। प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर के साथ चुनाव में इतिहास बनाने का काम करें। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने युवा नीति लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह नीति युवाओं को सशक्त और समृद्ध करने में सहायक होगी। कार्यक्रम में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और सांसद कविता पाटीदार ने भी संबोधित किया।
नीति की करें ब्रांडिंग
प्रदेश प्रभारी राव ने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में नंबर वन रहा है। इसी प्रकार विधानसभा 2023 में 200 पार के संकल्प को पूरा करने में भी मोर्चा नंबर वन रहेगा। युवाओं के बीच जाकर यह बताने की जरूरत है कि 2003 से पहले के मध्यप्रदेश और आज के मध्यप्रदेश में क्या अंतर है।