जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : महिला पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, सीमांकन के एवज में मांगे थे रुपए

जबलपुर। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में ताजा मामला शुक्रवार को जबलपुर की बरेला तहसील से सामने आया है। यहां बरेला तहसील में पदस्थ महिला पटवारी ममता मोटवानी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने कृषि भूमि के सीमांकन के एवज में रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की टीम ने रिटायर्ड कोटवार प्रकाश झारिया को भी सह आरोपित बनाया है।

क्या है पूरा मामला ?

जबलपुर लोकायुक्त के अनुसार, आवेदक पीएंडटी कॉलोनी संत नगर ग्वारीघाट रोड जबलपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद श्रीपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक ने शिकायत में बताया कि उसने बरेला स्थित कृषि भूमि का सीमांकन कराने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। इसके बाद बरेला पटवारी ममता मोटवानी के द्वारा नक्शा पास करवाने के एवज में 15 हजार रुपए की डिमांड की, बाद में सौदा 12 हजार रुपए तय हुआ। इसकी शिकायत राजेंद्र प्रसाद ने लोकायुक्त जबलपुर में कर दी।

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

शिकायत के बाद जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाते हुए आवेदक को महिला पटवारी के पास रिश्वत की राशि देकर भेजा। जैसे ही पटवारी ममता मोटवानी ने रिश्वत ली तो उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पटवारी के रिश्वत लेने में मदद करने वाले रिटायर्ड कोटवार प्रकाश झारिया को भी सह आरोपित बनाया गया।

कार्यालय में मचा हड़कंप

कार्रवाई के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप की स्थिति मच गई। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद जबलपुर के राजस्व विभाग में भी हड़कंप है। वहीं महिला पटवारी पर आगे की कार्रवाई लोकायुक्त द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त जबलपुर की उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक रेखा प्रजापति और निरीक्षक कमल उईके दल में शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: Singrauli News : रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button