भोपालमध्य प्रदेश

Singrauli News : रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार को जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत खटाई गांव के पटवारी को 5 हजार की रिश्वेत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पटवारी द्वारा भूमिहीन लोगों को शासकीय आवासीय भूमि का पट्टा देने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। कार्रवाई के बाद राजस्व अमले में हड़कंप मच गया।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता सुरेश कुमार साहू पिता गुलाब साहू निवासी ग्राम खटाई तहसील चितरंगी ने रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ से मामले की शिकायत की। भूमिहीन लोगों को शासकीय आवासीय भूमि का पट्टा देने के एवज में पटवारी पंकज पटेल पिता केदार पटेल ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद मामले का सत्यापन किया गया जो सही पाया गया। रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक के नेतृत्व में कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम द्वारा पटवारी को चितरंगी के विश्राम गृह में ले जाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिया गया है।

एक हफ्ते में कई रिश्वत के मामले

  • इससे पहले 3 मार्च को दमोह जिले की पथरिया तहसील में सागर लोकायुक्त ने एक शिक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी शिक्षक ने अच्छे नंबरों से पास कराने और परीक्षा में नकल कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
  • वहीं, 2 मार्च को लोकायुक्त पुलिस ने उज्जैन नगर निगम जोन क्रमांक 5 के सहायक संपत्तिकर अधिकारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने फरियादी से नामांतरण की नकल निकालने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। आरोपी 30 अप्रैल को रिटायर्ड होने वाले थे।
  • इसके साथ ही मंडला में भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी और क्लर्क को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।
  • ग्वालियर में पंचायत सचिव और रीवा में विकास खंड शिक्षा अधिकारी को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें- पंचायत सचिव को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, निर्माण कार्य के भुगतान के एवज में मांगी थी घूस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button