राष्ट्रीय

दिल्ली: सरेराह युवक की चाकू मारकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार; घटना का CCTV आया सामने

दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में शनिवार रात एक युवक की सड़क पर चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुंदर नगरी निवासी मनीष के रूप में हुई है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि, शनिवार शाम को 7 बजकर 40 मिनट पर पुलिस को एक युवक पर जानलेवा हमले की जानकारी मिली थी। जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक हिन्दू समुदाय से है और हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी मुस्लिम समुदाय से हैं। जिसकी वजह से इलाके में तनाव जैसे हालात बन गए हैं और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

CCTV में कैद हुई घटना

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, गली में तीनों आरोपी आते हैं और दूसरी तरफ से मनीष आ रहा है। आरोपी अचानक मनीष को पकड़ लेते हैं और उसकी पिटाई करने लगते हैं। इसके बाद उस पर एक के बाद एक लगातार चाकू से वार करते हैं। इस पूरी घटना के दौरान वहां कुर्सी पर बैठे दो लोग पूरा वाकया देखते रहते हैं, लेकिन कोई मनीष को बचाने के लिए आगे नहीं आता है।

हत्या करने के बाद आरोपियों ने गली में चीखते हुए कहा था कि मार दिया है। लाश उठा लो, दो और को मारेंगे।

क्यों की गई हत्या?

मनीष के परिजनों का आरोप है कि, वारदात को जेल में बंद मोहसिन और कासिम के इशारे पर अंजाम दिया गया है। दो साल पहले इन दोनों ने मनीष पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया था। उस समय मनीष ने दोनों पर केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद अब पिछले कुछ दिनों से मनीष को केस वापस लेने की धमकियां मिल रही थीं। केस वापस न लेने पर मनीष को जान से मारने की बात की जा रही थी।

3 दिन पहले ही कोर्ट में दी थी गवाही

मनीष ने 28 सितंबर को कोर्ट में गवाही दी, जिसके ठीक 3 दिन बाद मनीष की उसके घर के बाहर ही हत्या कर दी गई। तीनों आरोपियों की पहचान बिलाल, आलम और फैजान के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, जिन लोगों ने मनीष के घर पहुंच कर परिवार को धमकी दी थी, उनकी पहचान भी की जा रही है।

हत्या को दिया सांप्रदायिक रंग

मनीष की मौत के बाद कुछ लोगों ने वारदात को सांप्रदायिक रंग दे दिया। इसके बाद एक समुदाय के लोगों ने नंद नगरी मुख्य सड़क पर आकर नारेबाजी शुरू कर दी। दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंच गए। हालात देखते हुए तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा गया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button