भोपालमध्य प्रदेश

CM Shivraj ने दिए निर्देश : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया है।

टाइम टेबल फिर से बनाया जा रहा : कुलपति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद RGPV ने परीक्षा का कार्यक्रम को फिर से बनाना शुरू कर दिया है। बता दें कि 10 दिसंबर से परीक्षा शुरू होनी थी। इस संबंध में कुलपति सुनील कुमार ने बताया कि टाइम टेबल फिर से बनाया जा रहा है। जिसमें दो दिन लग जाएंगे। हालांकि, अगले तीन दिन में कार्यक्रम को जारी कर दिया जाएगा। जिससे छात्र ऑनलाइन परीक्षा समय पर दे सकें।

ऑनलाइन एग्जाम से रिजल्ट में होगी आसानी

जानकारी के मुताबिक, परीक्षा कुछ दिन अगे बढ़ सकती हैं। लेकिन ये समय पर ही संपन्न होंगी। बता दें कि ऑनलाइन एग्जाम से रिजल्ट बनाने में आसानी हो जाएगी।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button