मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए। छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षाएं अब ऑनलाइन आयोजित होंगी।#RGPV @JansamparkMP @yashodhararaje pic.twitter.com/58l5RZB6Lc
— Dept of Tech Edu, Skill Dvlpmt & Employment, GoMP (@mintechnicalmp) December 6, 2021
टाइम टेबल फिर से बनाया जा रहा : कुलपति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद RGPV ने परीक्षा का कार्यक्रम को फिर से बनाना शुरू कर दिया है। बता दें कि 10 दिसंबर से परीक्षा शुरू होनी थी। इस संबंध में कुलपति सुनील कुमार ने बताया कि टाइम टेबल फिर से बनाया जा रहा है। जिसमें दो दिन लग जाएंगे। हालांकि, अगले तीन दिन में कार्यक्रम को जारी कर दिया जाएगा। जिससे छात्र ऑनलाइन परीक्षा समय पर दे सकें।
ऑनलाइन एग्जाम से रिजल्ट में होगी आसानी
जानकारी के मुताबिक, परीक्षा कुछ दिन अगे बढ़ सकती हैं। लेकिन ये समय पर ही संपन्न होंगी। बता दें कि ऑनलाइन एग्जाम से रिजल्ट बनाने में आसानी हो जाएगी।