
इंदौर। इंदौर के लक्ष्मीबाई स्टेशन पर देर शाम उज्जैन से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर लौट रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेन जैसे ही लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई, महिला ट्रेन के दूसरी ओर उतर गई। इस दौरान अचानक वह दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनकर लौट रही थी महिला
जानकारी के अनुसार, इंदौर की रहने वाली सुनीता पति कैलाश आदर्श उज्जैन में चल रही कथावाचक पंडिच प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा में शामिल होने गई थी, जहां पर वह उज्जैन से कथा सुनकर वापस इंदौर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि महिला को लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उतरना था, लेकिन महिला प्लेटफॉर्म पर ना उतरते हुए दूसरी तरफ उतर गई और पटरी पर जा खड़ी हो गई, जहां पर दूसरी ओर से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : खजराना थाना क्षेत्र में एक छात्र ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत