
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवाओं को महंगी बाइक का शौक भारी पड़ गया है। पुलिस ने तेज आवाज वाले साइलेंसर के खिलाफ अपनी मुहिम सख्त कर दी है। पिछले सात दिनों में 18 लाख रुपये के चालान वसूले हैं। वहीं 280 बाइक्स को जब्त किया है।
चेकिंग के दौरान हुई कार्रवाई
भोपाल में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी बाइक्स को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। बता दें कि कंपनी द्वारा लगाए गए बाइक के साइलेंसर की आवाज तय मानकों पर रहती हैं, जो 70 डेसिबल से ज्यादा नहीं होती है। पुलिस द्वारा 70 डेसिबल से ज्यादा आवाज होने पर ध्वनि प्रदूषण की कार्रवाई की जाती है। वहीं जो बाइक्स जब्त की गई हैं, उनकी आवाज इस सीमा के ऊपर थी।
बाइक के साइलेंसर की आवाज 100 डेसिबल से ज्यादा
जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए वाहनों के साइलेंसर की आवाज जांची गई तो इनमें से कई की आवाज 100 डेसिबल से भी ज्यादा है। बता दें कि पुलिस ने लगभग 70 से ज्यादा महंगी बाइक जब्त की है, जिसे थाने में खड़ी हैं। इन बाइकों की कीमत करीब 1.5 लाख से लेकर 5 लाख तक की बताई जा रही है।
भोपाल पुलिस कमिश्नर को मिली थी शिकायत
भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को साइलेंसर की आवाज से जुड़ी शिकायतें बार-बार मिल रही थी। स्कूल-कॉलेज, अस्पतालों के आसपास हिदायत के बाद भी ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने महंगी बाइक के शौकीनों पर सख्त कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें- MP Panchayat Chunav : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, OBC आरक्षण के बिना ही पंचायत-निकाय चुनाव होंगे, CM ने कही ये बात