ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : धागा फैक्ट्री में लगी आग, मशीनें और सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने दीवार तोड़कर पाया आग पर काबू

गुना। जिले के पगारा स्थित एक धागा फैक्ट्री के एक हिस्से में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे वहां रखी मशीनें और सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सुबह 10:30 बजे लगी आग

मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे फैक्ट्री के एक हिस्से में अचानक आग लगने की सूचना मिली। आग इतनी तेज थी कि वहां रखा सामान और मशीनें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। जैसे ही घटना की खबर मिली, तुरंत गुना से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को अंदर भेजने के लिए फैक्ट्री की एक दीवार का कुछ हिस्सा भी तोड़ना पड़ा।

देखें वीडियो…

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया। प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मौके पर एसडीएम शिवानी पांडे, ग्रामीण तहसीलदार कमल मंडेलिया और नगरपालिका की टीम भी पहुंची और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने हालात को नियंत्रित करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने पूरी घटना की विस्तृत जांच कराने की बात कही है। राहत की बात यह रही कि आग सिर्फ फैक्ट्री के एक हिस्से तक ही सीमित रही और दूसरे हिस्से में नहीं फैली। फैक्ट्री के दूसरे हिस्से में बड़ी मात्रा में धागा रखा हुआ था, अगर आग वहां तक पहुंच जाती, तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था।

फैक्ट्री मालिकों को दिए निर्देश

घटना के बाद प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन को आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। फायर ब्रिगेड और प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस आग में फैक्ट्री के महत्वपूर्ण उपकरण और सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

फिलहाल, फैक्ट्री प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों द्वारा आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

(इनपुट – राजकुमार रजक)

संबंधित खबरें...

Back to top button