
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पिंगलेश्वर रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक का शव बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, युवक 4 दिन से घर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 27 मार्च को राघवी थाने में दर्ज कराई थी, पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। जिसके बाद आज परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पवासा पुलिस ने पिंगलेश्वर रेलवे स्टेशन के समीप से रेल पटरी से एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान शुभम राठौर निवासी खेड़ा खजुरिया के रूप में हुई। बता दें कि मृतक 26 मार्च से घर से बिना कुछ बताए लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने 27 मार्च को राघवी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी। परिजनों को आज युवक की मौत की खबर मिली। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
प्रेम-प्रसंग का मामला
अस्पताल पहुंचे पर मृतक के परिजनों का कहना था कि शुभम का गांव की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उसे आए दिन धमकी मिलती रहती थी। चार-पांच दिन पहले भी गांव में चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक ने उसे गांव छोड़ने की धमकी दी थी। मृतक के चाचा सुजान सिंह का कहना था कि शुभम पढ़ा-लिखा लड़का था, वह आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठा सकता। इधर पवासा पुलिस थाना प्रभारी गजेंद्र पंचेरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
(इनपुट – संदीप पांडला)