ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : तीसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू, 94 सीटों के लिए अधिसूचना जारी; MP में बैतूल समेत 9 सीटों पर भरे जाएंगे फॉर्म

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज (12 अप्रैल, शुक्रवार) से शुरू हो गई है। इसमें 12 राज्यों की 94 सीटों पर प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे। 19 अप्रैल नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है। इस चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल शामिल हैं। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 संसदीय सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा। आखिरी और सातवें चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी। मतगणना चार जून को होगी।

तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए अधिसूचना जारी

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गई है। 19 अप्रैल तक नामांकन कराया जा सकेगा और 20 अप्रैल को दाखिल परचों की जांच होगी। इस चरण में मतदान 7 मई को होगा। मध्य प्रदेश में बैतूल के स्थगित चुनाव की अधिसूचना अलग से जारी होगी। इस चरण में असम की 14, उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11 और मध्य प्रदेश की आठ सीटें शामिल हैं।

किस चरण में कितनी सीटों पर होगा मतदान

चरण तारीख सीटें नतीजे
पहला 19 अप्रैल 101 4 जून
दूसरा 26 अप्रैल 89 4 जून
तीसरा 7 मई 94 4 जून
चौथा 13 मई 96 4 जून
पांचवां 20 मई 49 4 जून
छठवां 25 मई 57 4 जून
सातवां 1 जून 57 4 जून

किस राज्य में कितनी तारीख को होगा चुनाव

राज्य लोकसभा सीटें कितने चरण में होगा चुनाव मतदान की तारीख नतीजे
आंध्र प्रदेश 25 1 13 मई 4 जून
अरुणाचल प्रदेश 2 1 19 अप्रैल 4 जून
असम 14 3 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई 4 जून
बिहार 40 7 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून 4 जून
छत्तीसगढ़ 11 3 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई 4 जून
गोवा 2 1 7 मई 4 जून
गुजरात 26 1 7 मई 4 जून
हरियाणा 10 1 25 मई 4 जून
हिमाचल प्रदेश 4 1 1 जून 4 जून
झारखंड 14 4 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून 4 जून
कर्नाटक 28 2 26 अप्रैल, 7 मई 4 जून
केरल 20 1 26 अप्रैल 4 जून
मध्य प्रदेश 29 4 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई 4 जून
महाराष्ट्र 48 5 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई 4 जून
मणिपुर 2 2 19 अप्रैल, 26 अप्रैल 4 जून
मेघालय 2 1 19 अप्रैल 4 जून
मिजोरम 1 1 19 अप्रैल 4 जून
नागालैंड 1 1 19 अप्रैल 4 जून
ओडिशा 21 4 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून 4 जून
पंजाब 13 1 1 जून 4 जून
राजस्थान 25 2 19 अप्रैल, 26 अप्रैल 4 जून
सिक्किम 1 1 19 अप्रैल 4 जून
तमिलनाडु 39 1 19 अप्रैल 4 जून
तेलंगाना 17 1 13 मई 4 जून
त्रिपुरा 2 2 19 अप्रैल, 26 अप्रैल 4 जून
उत्तर प्रदेश 80 7 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 जून, 25 मई, 1 जून 4 जून
उत्तराखंड 5 1 19 अप्रैल 4 जून
पश्चिम बंगाल 42 7 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 जून, 25 मई, 1 जून 4 जून
अंडमान निकोबार 1 1 19 अप्रैल 4 जून
चंडीगढ़ 1 1 1 जून 4 जून
दादर नगर हवेली और दमन दीव 2 1 7 मई 4 जून
जम्मू-कश्मीर 5 5 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई 4 जून
लद्दाख 1 1 20 मई 4 जून
लक्षद्वीप 1 1 19 अप्रैल 4 जून
दिल्ली 7 1 25 मई 4 जून
पुड्डुचेरी 1 1 19 अप्रैल 4 जून

7 चरणों में होगा मतदान

पहला चरण

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी। पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

दूसरा चरण

दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी। इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे।

तीसरा चरण

तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी।

चौथा चरण

चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग की जाएगी। इस दौरान देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

पांचवां चरण

पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे।

छठवां चरण

छठे चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी। इस दिन देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

सातवां चरण

सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। आखिरी चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी। इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

ये भी पढ़ें- बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव की नई तारीख घोषित, 7 मई को होगी वोटिंग; बीएसपी प्रत्याशी का हुआ अंतिम संस्कार, भाजपा-कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Date : 7 फेज में होगी वोटिंग, 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज: 4 जून को आएंगे नतीजे, आचार संहिता लागू

संबंधित खबरें...

Back to top button