ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : बसपा ने 9 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, जानें- किसे, कहां से मिला टिकट

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इस लिस्ट में बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की आजमगढ़, गोरखपुर और फैजाबाद समेत 9 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। यूपी में बीएसपी अब तक 46 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।

घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को मैदान में उतारा

पार्टी ने एक बयान में कहा कि पूर्व बसपा प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ लोकसभा सीट से जबकि पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को घोसी से खड़ा किया गया है। मोहम्मद इरफान को एटा से, जबकि श्याम किशोर अवस्थी को धौरहरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के मुताबिक, सचिदानंद पांडेय को फैजाबाद और दयाशंकर मिश्र को बस्ती लोकसभा सीट से उतारा गया है। वहीं गोरखपुर से बसपा ने जावेद सिमनानी को टिकट दिया है। पार्टी ने सत्येन्द्र कुमार मौर्य को चंदौली से और रॉबर्ट्सगंज (आरक्षित) सीट से धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार बनाया है।


इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने तीसरी लिस्ट जारी कर लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव समेत उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

UP में सात चरणों में होगा मतदान

लोकसभा चुनाव देश भर में सात चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी। वहीं उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर 7 चरणों में वोटिंग होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को तीसरा, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवां, आखिरी चरण का मतदान होगा।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : तीसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू, 94 सीटों के लिए अधिसूचना जारी; MP में बैतूल समेत 9 सीटों पर भरे जाएंगे फॉर्म

संबंधित खबरें...

Back to top button