
इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (ताई ) ने पूर्व कांग्रेसी उम्मीदवार अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेकर भाजपा में आने पर हैरानी जताई है। उनका कहना है कि अक्षय ने ऐसा क्यों किया,मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती, लेकिन शहर के प्रबुद्धजन मुझे फोन करके पूछ रहे हैं। मुझे उनको समझाना पड़ रहा है। लोग भाजपा के बजाए नोटा को वोट देने की बात कह रहे हैं। ताई ने यह भी कहा कि इस घटनाक्रम की जानकारी मुझे नहीं थी।
आठ बार की इंदौर की सांसद महाजन ने एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंदौर में कांग्रेस के उम्मीदवार के पर्चा वापस लेने के बारे में जानकर मैं आश्चर्यचकित रह गई कि यह क्या हो गया? ऐसा नहीं होना चाहिए था। प्रदेश कांग्रेस ने महाजन का वीडियो भी ट्वीट करते हुए इंदौर के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा नोटा पर वोट देने की अपील की है। वीडियो में महाजन कह रही हैं कि इस घटनाक्रम की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि दीवार पर लिखा हुआ है कि इंदौर में भाजपा को कोई भी नहीं हरा सकता।
उन्होंने कहा- अक्षय बम को ऐन चुनाव से पहले ऐसा नहीं करना चाहिए था। उसने एक तरह से अपनी पार्टी (कांग्रेस) से भी धोखा किया, लेकिन मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों करूं। शहर के कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने मुझे फोन करके नाराजगी जताई है।