ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Lok Sabha Election 2024 : एमपी में कांग्रेस ने जारी किया गारंटी कार्ड, हाथ के जरिए हालात बदलने का दावा

भोपाल। इस बार कांग्रेस ने देश के लिए न्याय पत्र 2024 के साथ ही अलग-अलग प्रदेशों के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया है। एमपी में बुधवार सुबह पीसीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस का गारंटी कार्ड जारी किया। इसमें कांग्रेस ने ये 5 गारंटी हर प्रदेशवासी को दी हैं। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर फोकस किया है। एमपी के तमाम बड़े कांग्रेसी नेता आज पीसीसी में जुटे और उन्होंने कांग्रेस गारंटी कार्ड जारी किया।

  1.  युवा न्याय – हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की, एक लाख तक वेतन, हर शिक्षित युवा को भर्ती की भरोसा, पेपर लीक से मुक्ति, गिग-वर्कर सुरक्षा, युवा रोशनी के तहत 5000 करोड़ का फंड।
  2. किसान न्याय – किसानों की कर्ज माफी, MSP की गारंटी स्वामीनाथन फार्मूला के अनुसार, बीमा का पैसा 30 दिनों में होगा ट्रांसफर,किसानों की जरूरत ही हर चीज से हटेगा GST।
  3. नारी न्याय – महालक्ष्मी य़ोजना के तहत हर गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रूपए साल, नौकरियों में 50% महिला आरक्षण, आशा, आंगनबाड़ी, की सैलरी बढ़ेगी, कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुने होंगे वर्किंग हॉस्टल, हर पंचायत में सराकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक अधिकार- सहेली की नियुक्ति।
  4. श्रमिक न्याय – मनरेगा समेत हर मजदूर को मिलेगी कम से कम 400 रूपए रोज मजदूरी, 25 लाख तक का हेल्थ बीमा, जांच से इलाज तक सब फ्री, शहरों के लिए मनरेगी जैसी योजना, कांट्रेक्ट सिस्टम मजदूरी पर लगेगा प्रतिबंध
  5. हिस्सेदारी न्याय – सामाजिक और आर्थिक समानता के लिए जातिगत जनगणना, 50 फीसदी आरक्षण की लिमिट को हटाकर एससी, एसटी, ओबीसी को पूरा हक, जनसंख्या के अनुपात में बजट, वनाधिकार के पट्टों पर एक साल में फैसला, आदिवासी अंचलों में पेसा एक्ट होगा लागू।

हाथ बदलेगा हालात..!

पीसीसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रेस वार्ता में सबसे पहले कमलनाथ के न मौजूद होने पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि पहले से तय कार्यक्रम होने के कारण कमलनाथ आज कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। इसके बाद तमाम नेताओं ने मेनिफेस्टो पर बात की। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बीजेपी की सरकार पर कश्मीर में चुनाव न कराने के लिए पक्षपात का आरोप लगाया। पटवारी ने कहा कि पार्टी ने जनता को देने के लिए युवा, नारी, किसान, श्रमिक और हिस्सेदारी के लिए न्याय पत्र बनाया है और इसमें 25 गारंटियां भी दी हैं। इस गारंटी कार्ड का शीर्षक रखा गया है “हाथ बदलेगा हालात..”

जातिगत गणना और कर्ज माफी की गारंटी

जीतू पटवारी ने कहा, कि इस समय प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। कांग्रेस सत्ता में आई तो ग्रेजुएट विद्यार्थी को एक लाख रुपए देंगे। इसके लिए युवा रोशनी योजना के तहत 5000 करोड़ का फंड होगा। नए स्टार्टअप को भी इसी से वित्तीय मदद देंगे। पटवारी ने आरोप लगाया कि एमपी में पेपरलीक में रिकॉर्ड बना था और प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही इस पर रोक लगाएगी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जातिगत आधार पर जनगणना कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र ने 2021 की जनगणना का कोई आंकड़ा देश के सामने पेश नहीं किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सत्ता में आने पर 3100 रूपए क्विंटल में धान खरीदी और 2700 रुपए क्विंटल में गेहूं खरीदी की गारंटी का दावा किया। इसके साथ ही किसानों की कर्जमाफी फिर से की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button