
विदिशा – जिले की लटेरी तहसील के ग्राम मुरवास में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां रहने वाले पांच साल के एक बच्चे का मुंह स्टील के घड़े (गागर) के अंदर फंस गया। ये हादसा उस समय हुआ जब बच्चा गागर से पानी पीने की कोशिश कर रहा था। साजिद नाम के इस बच्चे का मुंह गागर में फंसते ही उसके परिजन उसे लेकर डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे। घटना की जानकारी स्थानीय मुरवास पुलिस को भी लगी, लिहाजा डायल हंड्रेड के साथ पुलिस की टीम भी क्लिनिक पर पहुंच गई।
वेल्डर ने अपने हुनर से टाल दी अनहोनी
साजिद को लटेरी अस्पताल तक लाने में लंबा समय लग सकता था और किसी अनहोनी की भी संभावना थी। इस दौरान बच्चा लगातार रो रहा था और घबराहट के कारण उसकी सांस रुकने का भी खतरा था। ऐसे में मौके पर पहुंचा पुलिस स्टाफ तत्काल बच्चे, उसके परिजनों और डॉक्टर को लेकर कलीम नाम के एक वेल्डर के पास पहुंचे। वेल्डर ने पहले तो बच्चे का मुंह गागर से निकालने से इंकार कर दिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद डॉ ज्ञानेश्वर सक्सेना, थाना मुरवास के सब इंस्पेक्टर वीडी सिंह , एएसआई जगदीश भिलाला और बच्चे के माता पिता ने वेल्डर कलीम को प्रयास करने को कहा। इसके बाद वेल्डर ने अपने हुनर और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कटर और अन्य उपकरणों की मदद से गागर को काट दिय़ा और बच्चे का मुंह बिना किसी खरोंच के सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ये भी पढ़ें – केंद्र सरकार का फैसला, 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा, धान का MSP अब 2300 रुपए क्विंटल हुआ