
रांची। झारखंड के हजारीबाग में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां शहर के मेन रोड स्थित डेली मार्केट में भीषण आग लग गई। जिसमें 20 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। इनमें कपड़ा, जूता और दूसरी चीजों की दुकान शामिल हैं। आगजनी के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लाखों का सामान जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, सुबह जब व्यवसायी अपनी दुकान खोलने के लिए डेली मार्केट के गली में घुसे तो आग की लपटें उठती देखीं। इसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि आग एक दुकान में लगी थी, जिसके बाद उसने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। एक अनुमान के मुताबिक, इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।
कुछ दिन पहले भी हुआ था ऐसा हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले मकर संक्रांति पर जमशेदपुर में एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से कई दुकान, साइकिल, बाइक जलकर खाक हो गई थी। इस दौरान काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर खरीदारी के लिए आए हुए थे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।