इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

‘पुलिस कमिश्नर बोल रहा हूं जल्दी थाने पहुंचे…’ थाना प्रभारी को फर्जी कॉल करने वाला गिरफ्तार, भोपाल का रहने वाला है आरोपी

इंदौर। पुलिस कमिश्नर बनकर चंदन नगर थाना प्रभारी को फोन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल के रहने वाले आरोपी ने इंदौर के चंदन नगर थाना प्रभारी को पुलिस कमिश्नर बनकर फोन किया और तुरंत थाने पहुंचने को कहा। देर रात तक कमिश्नर के थाने नहीं पहुंचने के बाद मामले का खुलासा हुआ। नंबर की जानकारी निकालकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

क्या है पूरा मामला

डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल के अनुसार, 2 दिन पहले इंदौर चंदन नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को एक अनजान नंबर से फोन आया। उनसे कहा गया कि, मकरंद देउस्कर बोल रहा हूं तुम जल्द थाने पहुंचे। मुझे तुमसे एक केस के सिलसिले मे बात करनी है। थाना प्रभारी जब थाने पहुंचे और कई देर तक इंतजार किया लेकिन पुलिस कमिश्नर नहीं आए। जिसके बाद उन्होंने संबंधित नंबर को जब सर्च किया तो वह एक ओम सोनी नामक व्यक्ति का निकला। जिसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से छिंदवाड़ा का रहने वाला है और लंबे समय से भोपाल में रहकर काम कर रहा था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर चंदन नगर पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी ने इस तरह की हरकत क्योंकि पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाल रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले) 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button