
हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिमला के छराबड़ा में एक सेब से भरा ट्रक कार पर पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के अनुसार, ढली थाना इलाके के छराबड़ा के पास ग्रीन वैली में सेब से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर कार के ऊपर पलट गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। डीएसपी ढली मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की जान गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान सूरत राम(45 वर्षीय) पुत्र जगत राम गांव आरा टिकरी, प्रताप (71 वर्षीय) गांव शीहरी डाकघर करहाल और कृपाराम पुत्र मान दास गांव कुशवाहा टिकरी तहसील चौपाल के रूप में हुई है। सभी शिमला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ट्रक चालक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही के वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सीएम जयराम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ठियोग-शिमला मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है।
ये भी पढ़ें- Assam : ब्रह्मपुत्र नदी में 30 लोगों से भरी नाव पलटी, सीनियर अधिकारी समेत 7 लोग लापता