कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को कोयला लदा ट्रक और यात्रियों से भरी बस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायल यात्रियों को 112 की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मामला मोरगा चौकी के पास कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे का है। आज सुबह यात्रियों से भरी बस झारखंड से रायपुर के लिए जा रही थी। इस दौरान बागों थाना अंतर्गत मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जिस इलाके में हादसा हुआ है, वह हाथी प्रभावित है। ऐसे में प्रशासन की टीम ने तुरंत डायल 112 और हाईवे एंबुलेंस की मदद से घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। साथ ही डायल 112 में तैनात सिपाही राम सिंह और चालक नीरज पांडे ने सभी यात्रियों को दूसरी बस की मदद से उनके शहर भेजा।
ये भी पढ़ें- राजस्थान के बारां जिले में हादसा : गायों को बचाने के चक्कर में दो बसों की भिड़ंत, 2 की मौत, 12 से ज्यादा घायल
One Comment