ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, एयर इंडिया की एयरहोस्टेस की मौत

भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में एयर इंडिया की 21 वर्षीय एयरहोस्टेस हर्षिता शर्मा की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब हर्षिता अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी। कार की रफ्तार तेज थी और अचानक सामने आई एक गाय को बचाने की कोशिश में वाहन नहर में जा गिरा।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

हर्षिता को गंभीर हालत में तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के मुताबिक, उसे ब्रेन डेड अवस्था में लाया गया था। हादसे में कार चला रहे जय और एक अन्य दोस्त सुजल को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद जय के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।

पिता बोले: “हमें नहीं पता था कि वह पहले ही भोपाल आ गई थी”

हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा ने बताया कि वह एयर इंडिया में एयरहोस्टेस थी। ड्यूटी पर अक्सर बाहर रहती थी। बुधवार रात उसने अपने भाई को व्हाट्सऐप पर बताया था कि वह शुक्रवार को उसके जन्मदिन पर भोपाल आने वाली है। लेकिन बाद में पता चला कि वह गुरुवार को ही भोपाल पहुंच चुकी थी और मिनाल रेसीडेंसी के पास एक होटल में ठहरी थी।

हर्षिता की दोस्त शिवानी ने कॉल कर बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने बताया कि हर्षिता ब्रेन डेड है और कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई।

हर्षिता ने ही दोस्तों को घूमने बुलाया था

पुलिस के अनुसार, हादसे की रात हर्षिता अपने दो दोस्तों जय और सुजल के साथ कार में कोलार इलाके की तरफ जा रही थी। जय गाड़ी चला रहा था। होली क्रॉस स्कूल के पास एक पुल पर सामने अचानक गाय आ जाने के कारण जय ने कार को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन कार अनियंत्रित होकर सीधे नहर में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद जय और सुजल ने हर्षिता को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एमबीए के छात्र हैं और हर्षिता के बुलावे पर मिलने आए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button