
भोपाल। प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना में मध्य प्रदेश देशभर में सबसे आगे है। प्रदेश में अब तक 5 हजार गरीब परिवारों के लिए आवास बनाए गए हैं, जो देशभर में सर्वाधिक है। दूसरे नम्बर पर महाराष्ट्र है, यहां 314 आवास बनाए गए हैं। अगर हम प्रदेश के विभिन्न जिलों की बात करें, जन मन आवास योजना में सबसे आगे शिवपुरी जिला है। इस जिले में 1103 आवास बनकर तैयार हो गए हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर शहडोल जिला है, जहां 934 आवास बनाए गए हैं।
योजना में 17 राज्य
केन्द्र सरकार ने इस योजना से मप्र को 85 हजार से अधिक आवास स्वीकृत किए हैं। योजना में केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड सहित 17 राज्यों को शामिल किया है।
गांवों में बन रहीं कॉलोनियां
जिन गांवों में हितग्राहियों की संख्या अधिक है, वहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एक अलग से कॉलोनी तैयार कर रहा है। जहां सड़क, बिजली, पानी, चौपाल, सामुदायिक भवन सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं होंगी जिससे ग्रामीणों को वहां रहने में किसी तरह की समस्या न हो। इसके साथ ही ये ग्रामीणों के लिए एक मॉडल कॉलोनी की तरह हो।
ग्रामीणों को कर रहे जागरूक
पीएम जन मन योजना से ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। पंचायत सचिवों के माध्यम से ग्रामीणों को इसमें आवेदन करने के लिए मदद भी की जा रही है। हितग्राहियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके बाद पंचायत सचिव आवेदनों की जांच पड़ताल करता है। हितग्राहियों की अंतिम सूची जिला पंचायत के माध्यम से सरकार को भेजी जाती है।
शिवपुरी में बना था प्रदेश का पहला आवास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को जन मन योजना के तहत एक लाख से अधिक आवास स्वीकृत कर हितग्राहियों को राशि जारी की थी। इसके बाद महज 29 दिनों में मप्र के शिवपुरी जनपद के कलोथरा गांव में भागचंद्र आदिवासी का आवास बनकर तैयार हो गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बधाई दी थी।