ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Dry Day : शराब दुकानें और बार 3 दिसंबर को रहेंगे बंद, कलेक्टर ने घोषित किया ड्राय डे

भोपाल। मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे। जिले में मतगणना के लिए इस दिन को शुष्क दिवस (ड्राय डे) घोषित किया हैं। राजधानी में शराब दुकानों सहित होटल, बार, रेस्टोरेंट, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देशी शराब भंडार गृह पर भी शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

शहर की 87 शराब दुकानें रहेगी बंद

भोपाल की सातों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में होगी। इसके चलते 2 नवंबर की रात 11:30 बजे से शराब दुकानें बंद हो जाएंगी। इसके बाद यह 3 दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेंगी। शहर की सभी सभी 87 शराब दुकानें बंद रहेंगी। जो 4 दिसंबर को तय समय सुबह 8 बजे खुलेंगी। इसके अलावा सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में बार भी 2 दिसंबर की रात तय समय 12 बजे बंद हो जाएंगे। ये भी 3 दिसंबर को नहीं खुलेंगे। इन जगहों पर 24 घंटे तक शराब बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। इसे लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

होटल, बार में भी नहीं मिलेगी शराब

बता दें कि यह प्रतिबंध जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट एवं अन्य लाइसेंस केंद्र, देशी शराब और विदेशी शराब भंडारागार से शराब के आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें- भोपाल में ठंड के कारण स्कूलों का टाइम बदला, 5वीं तक स्कूल 9 बजे के बाद लगेंगे; भोपाल कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button