कोरोना वाइरसताजा खबरभोपाल

कोरोना काल में प्रदर्शन करने वाले 27 शिक्षकों की राजधानी पुलिस को तलाश, ढूंढने के लिए डीपीआई को लिखा पत्र

भोपाल। जधानी पुलिस पिछले ढाई साल से प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 27 शिक्षकों की तलाश कर रही है। इन शिक्षकों ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने बिना अनुमति प्रदर्शन किया था। हबीबगंज पुलिस ने इन शिक्षकों को ढूंढने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) से सहयोग मांगा है। इसके बाद डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इन्हें ढूंढने के लिए कहा है। इस संबंध में डीपीआई के संचालक केके द्विवेदी ने सभी जिलों के डीईओ को पत्र भी जारी किया है। पत्र में निर्देशित किया गया है कि डीईओ अपने अधिकार क्षेत्र में इन शिक्षकों की तलाश करें और यदि कोई शिक्षक उनके यहां पदस्थ है तो इसकी सूचना दें। जानकारी के अनुसार, 18 और 19 अगस्त 2021 को बीजेपी कार्यालय के सामने इन शिक्षकों ने तब प्रदर्शन किया था, जब कोराना महामारी के चलते कई बंदिशें लगी हुई थीं। हबीबगंज थाने में अलग-अलग धाराओं में 27 शिक्षकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। इसी मामले में पुलिस को इनकी तलाश है। इनमें से कई की हो चुकी है नियुक्ति: अगस्त 2021 में इन शिक्षकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर ही प्रदर्शन किया था। ये सभी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक थे। सरकार ने अगस्त 2021 के बाद शिक्षकों की नियुक्ति की। इनमें से कइयों की नियुक्ति बतौर शिक्षक हो चुकी है। वहीं कई शिक्षक अब अलग-अलग सरकारी स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक कार्य कर रहे हैं।

शिक्षकों को तलाश रही पुलिस

आनंद मिश्रा संगठन प्रमुख छतरपुर के अलावा भोपाल से बबीता शर्मा और आलोक सिंह, इंदौर से अरुण विबाल, उषा जागीरदार, राधा शर्मा, अरुण कुमार, भूपेश सिंह और पूजा चौहान, सागर से राजकिशोर कुर्मी, अमित गौतम और संगीता गोडगे, रीवा से बृजेश नामदेव और योगेन्द्र पाण्डेय, नर्मदापुरम से सुनील कुमार और सुनील जायसवाल की तलाश है। वहीं भूतेश चंद्रा खरगोन, बालाराम लोधी टीकमगढ, उमा जादौन ग्वालियर, सुभाष मालवीय उज्जैन, नवीन दुवे नरसिंहपुर, सोनाली विश्वकर्मा छिंदवाड़ा, सोमवती प्रजापति दतिया, लता वर्मा सतना और राजेश बर्मा पचौर की भी तलाश है।

हाईकोर्ट में याचिका लगाएंगे

उस समय हमने अपने हक के लिए राजधानी में आंदोलन किया था। प्रदर्शन के दौरान शासन द्वारा निर्धारित कोरोनाकाल की सभी गाइडलाइन का पालन किया था। इसको लेकर हम हाईकोर्ट में याचिका लगा रहे हैं। -अमित गौतम, शिक्षक

डीईओ को निर्देशित किया है

कोरोना काल में आंदोलन करने वाले शिक्षकों को लेकर पुलिस का पत्र मिला है। इसके आधार पर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इन शिक्षकों को ढूंढने के लिए निर्देशित किया गया है। -केके द्विवेदी, डायरेक्टर, लोक शिक्षण संचालनालय

संबंधित खबरें...

Back to top button