इंदौरमध्य प्रदेश

Ujjain News : अखिल भारतीय परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज पहुंचे उज्जैन, शुल्क लेकर बाबा महाकाल के दर्शन को बताया गलत

उज्जैन। अखिल भारतीय परिषद के महामंत्री श्री हरि गिरी महाराज ने आज उज्जैन में मीडिया के साथ बातचीत में महाकाल मंदिर में सशुल्क दर्शन व्यवस्था को लेकर कहा कि भगवान महाकाल कुछ पूंजीपतियों के ना बन जाए, इसके लिए सरकार से बातचीत की जाएगी और इसे बंद कराया जाएगा।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री हरि गिरि जी महाराज अल्प प्रवास पर उज्जैन आए हुए हैं। इस दौरान आज उन्होंने नीलगंगा अखाड़े में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी अखाड़े के महामंडलेश्वर का काम होता है, भजन कीर्तन कथा और धार्मिक कार्यों का प्रसार प्रचार करना। लेकिन, कुछ लोग इसके विपरीत कार्य कर लाखों लोगों की भावना को ठेस पहुंचाते हैं।

जिस दिन हम खड़े हो जाएंगे सभी अतिक्रमण हट जाएंगे

सिंहस्थ की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर हरि गिरि जी महाराज ने कहा कि जिस दिन हम खड़े हो जाएंगे सभी अतिक्रमण 1 घंटे में हट जाएंगे। महाकाल मंदिर में लागू सशुल्क दर्शन व्यवस्था को लेकर श्री हरि गिरी जी महाराज ने कहा कि यह व्यवस्था गलत है इसे बंद किया जाना चाहिए। बाबा महाकाल सभी के हैं और सभी के रहेंगे। भगवान को कुछ पूंजीपतियों तक सीमित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सरकारी स्तर पर बातचीत की जाएगी।

(इनपुट – संदीप पांडला)

संबंधित खबरें...

Back to top button