जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना : शहर में घुसे तेंदुए ने लोगों पर किया हमला, मोहल्ले किए सील; कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू; देखें VIDEO

सतना। मध्य प्रदेश में जंगली जानवर जंगल से निकलकर घरों में घुसते नजर आ रहे हैं। सिटी कोतवाली क्षेत्र के मुख्तियारगंज बरदडीह चौराहे के पास एक घर मे तेंदुआ घुस आया। तेंदुए ने हमलाकर एक युवक और एक महिला को घायल कर दिया। जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। तेंदुए के हमले में घायल महिला और पुरुष को यहां अस्पताल में ले जाया गया

मोहल्ले में दहशत का माहौल रहा

सूचना मिलते ही मौके पर मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम पहुंची। वन अमले के साथ जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। रेस्क्यू के दौरान चारों तरफ से रोड को सील कर दिया गया। इस दौरान मोहल्ले में दहशत का माहौल बना रहा है। रेस्क्यू के दौरान तेंदुआ उस घर से भागकर मोहल्ले की एक गली में जा घुसा, जिस वजह से मुख्तियारगंज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ने में टीम सफल हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों का हुजूम टूट पड़ा।

रेस्क्यू टीम ने तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा

वन विभाग और व्हाइट टाइगर सफारी की टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर लिया है। कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को वाइट टाइगर सफारी और रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा। तेंदुआ को पकड़ने में वन विभाग का पसीना छूट गया और सुबह से दोपहर सवा 12 बजे तक 6 घंटे से भी ज्यादा समय तेंदुआ पकड़ने में वन अमले को लगे।

प्रशासनिक अमला तैनात रहा

तेंदुआ के हमले में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। तेंदुआ के शहरी क्षेत्र में घुस जाने की जानकारी मिलने पर एसडीएम नीरज खरे, तहसीलदार बीके मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश सुबह से जारी रही, लेकिन तेंदुआ मोहल्ले की गलियों में यहां से वहां भाग रहा था।

ये भी पढ़ें: MP News : गांव में घुसे तेंदुए ने किया बकरियों का शिकार, लोगों ने झोपड़ी में किया बंद; वन विभाग की टीम ने पकड़ा

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button