अन्यमनोरंजन

चेन्नई: फिल्म निर्माता के एस सेतुमाधवन का 90 साल की उम्र में निधन, कमल हासन ने दी श्रद्धाजंलि; फिल्म जगत में शोक की लहर

जाने माने फिल्मकार के एस सेतुमाधवन का 90 साल की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया। फिल्म उद्योग से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। वह उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके निधन पर दक्षिण भारतीय कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है।

कई पुरस्कारों से किया गया था सम्मानित

केएस सेतुमाधवन को अपनी कई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और राज्य फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। सिनेमा में योगदान के लिए केरल सरकार ने 2010 में उन्हें केरल फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘जेसी डैनियल पुरस्कार’से नवाजा था। केएस सेतुमाधवन ने मलयालम में कुछ प्रतिष्ठित और पथ-प्रदर्शक फिल्मों का निर्देशन किया है।

कमल हासन ने जताया शोक

साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने ट्वीट कर निर्देशक केएस सेतुमाधवन के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा- केएस सेतुमाधवन मलयालम सिनेमा की गुणवत्ता निर्धारित करने वाली मूलभूत कुंजी में से एक थे। उन्हें उनकी कलात्मक उपलब्धियों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। नमन।

बात दें कि, निर्देशक केएस सेतुमाधवन ने कमल हासन को 1962 में मलयालम फिल्म kannum karalum में बाल कलाकार के रूप में पेश किया था।

कई भाषाओं में किया फिल्मों का निर्देशन

के एस सेतुमाधवन ने 1960 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की। दशकों लंबे अपने करियर में उन्होंने पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। मलयालम के अलावा, उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों का निर्देशन भी किया था। केएस सेतुमाधवन की 1991 में आई तमिल फिल्म मारूपक्कम पहली ऐसी तमिल फिल्म थी, जिसे बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। के एस सेतुमाधवन का जन्म 1931 में केरल के उत्तरी पालक्कड जिले में हुआ था। वह अपनी पत्नी वलसाला सेतुमाधवन और तीन बच्चे संतोष, उमा और सोनू कुमार के साथ चेन्नई में रहते थे।

ये भी पढ़ें- अनिल कपूर का 65वां बर्थडे आज: बॉलीवुड के ‘झक्कास’एक्टर गैराज में भी कर चुके हैं काम, शादी के बाद माधुरी दीक्षित से जुड़ा था नाम

संबंधित खबरें...

Back to top button