भोपालमध्य प्रदेश

जन्मदिन विशेष 28 सितंबर : लता के जन्मदिन पर विशाल भारद्वाज गिफ्ट करेंगे कभी न रिलीज हुआ गाना

उनकी आवाज लोगों को प्यार का एहसास कराती है, तो कभी आंखों में आंसू लाती है। आज भी सुरों की मल्लिका का मुकाबला कोई सिंगर नहीं कर पाया है। लता मंगेशकर आज अपना 92वां (जन्म 28 सितंबर, 1929 इंदौर) जन्मदिन मना रही हैं।

भोपाल। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर की आवाज का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। छोटी उम्र से लता ने संगीत को अपना जीवन बना लिया था। उनकी आवाज लोगों को प्यार का एहसास कराती है, तो कभी आंखों में आंसू लाती है। आज भी सुरों की मल्लिका का मुकाबला कोई सिंगर नहीं कर पाया है। लता मंगेशकर आज अपना 92वां (जन्म 28 सितंबर, 1929 इंदौर) जन्मदिन मना रही हैं। इन दिनों लता मंगेशकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने साथियों से जुड़ी पुरानी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। साथ ही अपने विचार सोशल मीडिया के माध्यम से रखती हैं।

महंगी गाड़ियों का रखती हैं शौक

संपत्ति की बात करें तो Trustednetworth.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर सिंगर लता मंगेशकर की कुल संपत्ति करीब 50 मिलियन अमरीकी डालर के आसपास है। जो कि भारतीय रुपयों में करीब 368 करोड़ रुपए होती हैं। लता दीदी दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर स्थित प्रभुकुंज भवन में रहती हैं। प्रेसरीडर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर कारों की एक शौकीन हैं और उनके पास एक शेवरले, ब्यूक और एक क्रिसलर है।

13 साल बातचीत बंद रही थी दिलीप कुमार से

दरअसल, दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर को देखकर यह टिप्पणी की थी कि मराठियों की उर्दू बिल्कुल दाल और चावल की तरह होती है। बस यह बात लता मंगेशकर को चुभ गई। लता जी ने उर्दू सीखने तक का फैसला कर लिया था और इसके बाद दोनों की बातचीत 13 सालों तक नहीं हुई।

विशाल भारद्वाज देंगे लता मंगेशकर को तोहफा

दरअसल साल 1996 में विशाल भारद्वाज और गुलजार ने फिल्म माचिस के लिए एक साथ काम किया था। उन्हीं दिनों यह जोड़ी एश्वर्या राय बच्चन की भी एक फिल्म पर काम कर रही थी, लेकिन किसी कारणवश वह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी। इस फिल्म के लिए लता मंगेशकर ने एक गाना ‘ठीक नहीं लगता’ गाया था। फिल्म के रिलीज न होने की वजह यह गाना भी रिलीज नहीं हो सका, लेकिन अब इस गाने को रिलीज करने का फैसला किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button