भोपालमध्य प्रदेश

MP में पुलिसकर्मियों की छुट्टी हुई रद्द, IT इंटेलिजेंस ने जारी किए आदेश

मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़वानी में राम नवमी के जुलूस पर पथराव की घटना के बाद राज्य में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। इसको लेकर कानून व्यवस्था और सुरक्षा पुलिस महानिरीक्षक की ओर से सभी जिलों को आदेश भी जारी कर दिया गया है। हालांकि आपातकालीन स्थिति में आईजी या एसपी पुलिसकर्मियों की छुट्टी मंजूर कर सकेंगे।

राम नवमी पर हुआ था विवाद

प्रदेश के खरगोन जिले में राम नवमी के दिन निकाले गए जुलूस पर पथराव हुआ था। जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई थी। बता दें कि कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी भी देखने को मिली थी। विवाद में एसपी सिद्धार्थ चौधरी, 6 पुलिसकर्मी सहित करीब 24 लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: खरगोन में कर्फ्यू के चलते परीक्षाएं स्थगित, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को बना देंगे पत्थर का ढेर

बड़वानी में दंगाइयों पर कार्रवाई

गृह विभाग के मुताबिक, सेंधवा में रविवार को राम नवमी के जुलूस पर पथराव की घटना में बड़वानी पुलिस ने 11 FIR दर्ज की। वहीं 7 दंगाइयों को हिरासत में लिया गया। बता दें कि खरगोन और बड़वानी में प्रशासन ने दंगाईयों के 52 मकान-दुकान गिराने की कार्रवाई की।

प्रशासन ने दंगाईयों के मकान-दुकान गिराने की कार्रवाई की

ये भी पढ़ें: खरगोन की घटना पर CM शिवराज की चेतावनी; बोले- मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए नहीं है जगह, आगजनी पर कही ये बात

खरगोन में कर्फ्यू लगाया

पथराव और आगजनी की घटना के बाद सोमवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने पूरे खरगोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। शहरवासियों को सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई। वहीं सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- खरगोन में चला मामा का बुलडोजर : दंगाईयों के घरों को किया जमींदोज, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button