
लखनऊ। वर्ल्ड कप 2023 के 19वें मैच में शनिवार को श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 262 रन बनाए। श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 263 रन बना लिए और टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की।
मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला
पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को पराजित करके बड़ा उलटफेर करने वाले नीदरलैंड ने मैच में कई बार श्रीलंका पर अपना पलड़ा भारी रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की पारी 49.4 ओवर में 262 रन पर ऑलआउट समाप्त हो गई। एक समय नीदरलैंड की टीम ने 91 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद साईब्रैंड एंगलब्रेक्ट और लोगन वान बीक की 135 रन की साझेदारी ने डच टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह विश्व कप में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। साईब्रैंड ने 82 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन और वान बीक ने 75 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा ने 4-4 विकेट लिए।
श्रीलंका ने चेज किया टारगेट
श्रीलंका के सामने 263 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रन बना कर टारगेट चेज कर लिया। हालांकि, श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुसल परेरा 5 और कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर आउट हुए। 52 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका ने वापसी की। पाथुम निसांका और समरविक्रमा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद पाथुम निसांका भी 54 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। चरिथ असालंका और समरविक्रमा ने 77 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचाया। असालंका 44 और धनंजय डी सिल्वा 30 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, समरविक्रमा एक छोर पर जमे रहे और श्रीलंका को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। वहीं नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त ने 3 और मिकरेन, एकेरमन ने 1-1विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुषन हेमंथ, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा और दिलशान मदुशंका।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।