राष्ट्रीय

जम्मू के ललियाना गांव में धमाका, यहां से 12 किमी दूर होनी है PM मोदी की सभा

जम्मू-कश्मीर के बिश्नाह के ललियाना गांव में रविवार सुबह धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई है। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। जानकारी के मुताबिक, ये धमाका रैली स्थल से करीब 12 किमी दूर हुआ है।

कहां हुआ धमाका ?

ये धमाका एक खेत में हुआ है। बता दें कि इस धमाके से जमीन में डेढ फुट गहरा गड्ढा हो गया। हालांकि, ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और और पूरे इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी गई है।

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद PM मोदी का पहला दौरा

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंग्र मोदी का ये पहला दौरा है। बता दें कि अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। पीएम मोदी यहां सांबा जिले में होने वाले पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद भी करेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर चल रही जांच

जम्मू-कश्मीर के सांबा के पल्ली गांव में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच चल रही है। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश भर की पंचायतों को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी के दौरे से दो दिन पहले सुंजवां में आतंकी हमला, एक जवान शहीद; CRPF की बस पर भी हमला

संबंधित खबरें...

Back to top button