अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

भारत लाया जाएगा Hafiz Saeed… पाकिस्तान की दो टूक- हमारे हवाले करो आतंकी, अमेरिका ने रखा इनाम

नई दिल्ली। भारत सरकार पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद को भारत लाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने इसके लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने हाफिज सईद को भारत को सौंपने की मांग रखी है। हालांकि, पाकिस्तािन के विदेश मंत्रालय ने अभी न तो भारत के इस मांग की पुष्टि की है और न ही उसका खंडन किया है। हाफिज सईद को 2008 में मुबंई हमले और 2019 में हुए पुलवामा हमले समेत कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाया गया है।

जेल में सजा काट रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड

हाफिज मोहम्मद सईद मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 6 अमेरिकियों समेत 166 लोग मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भी उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है। अमेरिका ने उस पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। फिलहाल, लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद 2019 से जेल में सजा काट रहा है।
पिछले साल पाकिस्तान की अदालत ने हाफिज सईद को दो टेरर फाइनेंसिग केस में सजा सुनाई थी। इससे पहले पांच अलग-अलग मामलों में हाफिज को सजा सुनाई गई थी।

पाकिस्तान में चुनाव लड़ेगी हाफिज की पार्टी

हाफिज सईद की पार्टी ‘पाकिस्ताटन मरकजी मुस्लिम लीग’ ने ऐलान किया है कि वह पाकिस्तादन में अगले साल होने वाले आम चुनाव लड़ेगी। 8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए हाफिज की पार्टी ने हर विधानसभा सीट पर अपने उम्मीलदवारों को खड़ा किया है। इतना ही नहीं हाफिज का बेटा तल्‍हा सईद भी चुनाव लड़ने जा रहा है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के टेक्सास में भीषण सड़क हादसा, भारतीय मूल के एक परिवार के 6 लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button