ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल की 1,443 लोकेशंस पर जमीन महंगी, विद्यानगर व कोरल वुड रोड पर दरें 95% तक बढ़ीं

नई कलेक्टर गाइडलाइन एक अप्रैल से होगी लागू, केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने दी हरी झंडी

भोपाल। राज्य सरकार ने लोस चुनाव से ठीक पहले भोपाल जिले की नई कलेक्टर गाइडलाइन जारी कर दी है। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा भेजी गई प्रस्तावित गाइडलाइन को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड ने सोमवार को मंत्रालय में हुई बैठक में बगैर किसी संशोधन के हरी झंडी दे दी। इसके साथ शहर की 1,443 लोकेशंस पर 5 से 95% तक जमीनों की दरें बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।

विद्या नगर और कोरल वुड रोड की कॉलोनियों की जमीनों की दरें 95 % तक बढ़ाई गई हैं। वहीं, कटारा, बावड़िया कलां, अयोध्या नगर, मिसरोद, खजूरीकलां, गुरुनानक पुरा, कोलुआ कलां की कॉलोनियों की दरें भी बढ़ाई जा रही हैं। इधर, नगरीय सीमा में आने वाली कृषि भूमि को महंगा किया गया है। यहां पर 40% तक दरें बढ़ाई गई हैं। बैरसिया में जमीनें 10 से 20 % तक महंगी की गई हैं।

जहां एक अप्रैल से बढी हैं दरें, वहां बढ़ेगी रजिस्ट्री की संख्या : एक अप्रैल से जमीनों की दरें बढ़ना तय है। ऐसे में जहां दरें बढ़ी हैं, वहां रजिस्ट्री की संख्या बढ़ेगी। विभागीय अफसरों का मानना है कि रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में बढ़ोतरी 31 मार्च तक जारी रहेगी।

पंजीयन अफसरों का दावा 7.19 फीसदी की औसत वृद्धि

हालांकि पंजीयन अफसरों का दावा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की कलेक्टर गाइडलाइन में जिले की 3,900 लोकेशंस में से 1,443 में 7.19 % की वृद्धि होगी। इनमें शहरी क्षेत्र की 1,228 लोकेशंस पर 8.19% और ग्रामीण क्षेत्र की 215 लोकेशंस पर 5.48% वृद्धि शामिल है। वहीं 2,547 लोकेशन पर दरें यथावत रखी गई हैं। गाइडलाइन में 22 नई कॉलोनियां जोड़ी गई हैं।

केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक में भोपाल जिले की कलेक्टर गाइडलाइन-2024-25 अनुमोदित कर दी गई है। इसे एक अपै्रल से लागू किया जाएगा। -स्वप्निल शर्मा, वरिष्ठ जिला पंजीयन अधिकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button