ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

GOOD NEWS BHOPAL : राजाभोज विमानतल को मिला इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्टेटस, इमिग्रेशन के बाद कस्टम की भी मंजूरी, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने के आसार

भोपाल। राजधानी वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। भोपाल के राजाभोज विमानतल से जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ान भर सकेंगीं। राजाभोज एयरपोर्ट अब पूरी तरह से इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है और इसे कस्टम एयरपोर्ट की स्वीकृति मिलने के साथ ही भारत सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक इमिग्रेशन के बाद कस्टम की स्वीकृति मिल गई है और राजाभोज एयरपोर्ट अब अंतर्राष्ट्रीय हो गया है, यहां से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो सकती हैं।

इस कारण अटका था इंटरनेशनल स्टेटस

किसी भी एयरपोर्ट से विदेश के लिए सीधी उड़ान शुरू करने के लिए इमिग्रेशन और कस्टम की मंजूरी जरूरी होती है। इन दोनों की स्वीकृति के बाद ही किसी भी एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट हो सकती हैं। राजाभोज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एय़रपोर्ट का दर्जा देने के लिए लंबे समय से प्रयास जारी थे। दिसंबर 2023 में इसे इमिग्रेशन की अनुमति तो मिल गई थी, लेकिन कस्टम की मंजूरी मिलना बाकी थी। इसके लिए भारत सरकार ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे अब राजाभोज एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की श्रेणी में आ गया है। एयरपोर्ट पर अथॉरिटी ने इमिग्रेशन, ई-गेट के साथ ही ग्रीन एवं रेड चैनल की स्थापना पहले की कर दी थी। एयरपोर्ट पर पिछले साल इमिग्रेशन काउंटर बनाया गया था और इलेक्ट्रानिक गेट लगाए गए थे। इसके साथ ही विमानतल प्रबंधन ने एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के तहत विकसित करने पर फोकस करते हुए एराइवल एरिया में पांच और प्रस्थान क्षेत्र में चार काउंटर बनाए। वहीं अब एयरपोर्ट पर कस्टम काउंटर भी बनाए जा चुके हैं।

दुबई के लिए शुरू हो सकती पहली इंटरनेशनल फ्लाइट

इमिग्रेशन और कस्टम की मंजूरी मिलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। यहां से उड़ान शुरू करने के लिए एयरलाइंस कम्पनियां भी रूचि दिखा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की मदद से एक से दो माह के अंदर एयरलाइंस कंपनी अपनी उड़ान शुरू कर सकती है। सबसे ज्यादा संभावना इसी बात की है कि भोपाल से दुबई य़ा शारजाह के लिए सबसे पहले उड़ान की शुरुआत होगी। हालांकि इससे पहले भोपाल एयरपोर्ट से हज के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का सफल संचालन हो चुका है।

ये भी पढ़ें-भोपाल की 1,443 लोकेशंस पर जमीन महंगी, विद्यानगर व कोरल वुड रोड पर दरें 95% तक बढ़ीं

संबंधित खबरें...

Back to top button