ताजा खबरराष्ट्रीय

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 15 दिनों में तीसरा बड़ा हादसा, फिरोजाबाद में खड़े ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक टूरिस्ट बस बालू के ट्रक से टकरा गई। चालक को झपकी आने से स्लीपर बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब एक बजे हुआ। बहराइच से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े बालू से लदे हुए ट्रक से जा टकराई। हादसे में 40 वर्षीय बस चालक इरफान निवासी हापुड़ और 45 वर्षीय रामदेव राम नगर बहराइच समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

बताया जा रहा है कि, हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। जिनमें से 31 यात्रियों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय और बाकि यात्रियों को सैफई पीजीआई जनपद इटावा में भर्ती कराया गया है।

बस में सवार थे 150 यात्री

जानकारी के मुताबिक, बहराइच से एक डबल डेकर बस में कुल 150 यात्री सवार हुए थे, जो दिल्ली जा रहे थे। ज्यादातर यात्री मजदूर वर्ग के बताए जा रहे हैं। प्राइवेट बस जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत किमी. संख्या 59 पर पहुंची। तभी अचानक बस चालक इरफान निवासी हापुड़ को अचानक नींद की झपकी आ गई और हादसा हो गया।

15 दिन में हुआ है ये तीसरा बड़ा हादसा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यह 15 दिन के अंदर तीसरा बड़ा हादसा है।

10 जुलाई : बिहार के मोतिहारी से दिल्ली आ रही श्रमिकों से भरी डबल डेकर बस उन्नाव के पास हादसे का शिकार हो गई थी। कोहरे की वजह से तेज रफ्तार बस ने दूध के टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हुई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

19 जुलाई : दिल्ली से अयोध्या जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी थी। यह हादसा भी उन्नाव के पास ही हुआ था, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि ड्राइवर गंभीर घायल हुआ था।

ये भी पढ़ें- गुजरात में भारी बारिश से तबाही : अब तक आठ लोगों की मौत… कई गांवों का संपर्क टूटा, NDRF तैनात; ट्रेनें प्रभावित

संबंधित खबरें...

Back to top button