जबलपुरमध्य प्रदेश

पड़ोसी पर हमला कर उतारा मौत के घाट, हत्या का कारण सुन हैरान रह जाएंगे, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत मक्कानगर मोहरिया में पड़ोसी ने चाकू से हमला कर पड़ोसी की हत्या कर दी। ये पूरा घटनाक्रम महज आरोपी की पत्नी का पड़ोसी की पत्नी के साथ बैठने और बात करने पर हुआ। हत्या की वारदात के समय से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में कांग्रेस नेता की चाकू मारकर की हत्या, बेटी को परेशान कर रहा था मोहल्ले का युवक, पिता-पुत्र गिरफ्तार

क्या है मामला ?

थाना हनुमानताल में 24 अप्रैल, 2022 की रात लगभग 1:30 बजे मारपीट में घायल दिलशाद निवासी मक्कानगर मोहरिया को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल लाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को शबनम बानो (20) निवासी मक्का नगर मोहरिया हनुमानताल ने बताया कि शनिवार रात में वह अपनी पड़ोसन शबाना के पास बैठी थी। शबाना का पति नसीम उर्फ अजय आया ओैर अपनी पत्नी से बोला कि तू शबनम के साथ क्यों बैठती हैं, कहते हुए उसके साथ गाली गलौज करने लगा। तभी उसका पति दिलशाद आ गया तो उसके पति के साथ भी गाली गलौज करने लगा। उसके पति दिलशाद ने नसीम उर्फ अजय को गाली देने से मना किया तो नसीम उर्फ अजय ने चाकू से हमलाकर पति दिलशाद के सीने में चोट पहुंचा दी। पति को मोहल्ले के ऑटो से विक्टोरिया अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसके पति दिलशाद (22) निवासी मक्कानगर मोहरिया गली नम्बर 7 हनुमानताल को मृत घोषित कर दिया।

सिद्ध बाबा की पहाड़ी में छुपा था आरोपी

पड़ोसी द्वारा चाकू से हमला कर हत्या कर करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए आरोपी नसीम उर्फ अजय के विरुद्ध धारा 294, 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई। टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कि हत्या के फरार आरोपी नसीम उर्फ अजय रैकवार सिद्ध बाबा की पहाड़ी में छुपा हुआ है। घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त

प्रारंभिक पूछताछ पर नसीम उर्फ अजय रैकवार पिता स्वर्गीय जीवन लाल रैकवार (23) निवासी सिंधी कैंप खाई मोहल्ला ने बताया कि पति का देहांत हो जाने के कारण पिछले 1 वर्ष से शबाना उसके साथ पत्नी के रूप में रह रही थी, जो पड़ोसी दिलशाद की पत्नी के साथ बैठी हुई थी। ये मुझे पसंद नहीं था। मैंने अपनी पत्नी को डांटा तो दिलशाद आ गया। मुझसे विवाद करने लगा तो मैंने आवेश में आकर पास में रखे हुए चाइना चाकू से दिलशाद पर हमला कर दिया और भाग गया था। नसीम उर्फ अजय रैकवार की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाइना चाकू एवं घटना के समय पहने हुए कपड़े जब्त करते हुए आरोपी नसीम उर्फ अजय रैकवार को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button