ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना के लिए लगेंगे कौन से दस्तावेज, कब मिलेगी पहली किस्त, जानें फॉर्म भरने से लेकर योजना की पूरी जानकारी

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार 5 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत पात्र परिवारों की 23 साल से लेकर 60 साल उम्र तक की महिलाओं को हर माह 1,000 रुपए मिलेंगे। योजना को लेकर तमाम आशंकाएं हैं कि क्या दस्तावेज लगेंगे, किस तरह और कहां पर फॉर्म भरे जाएंगे। कब से इस योजना का लाभ मिलेगा। जानें योजना के बारे में सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं।

सवाल : कितनी आय वाले परिवार की महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा?
जवाब : जिन परिवारों की आय 2.5 लाख रुपए सालाना तक है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

सवाल : योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र देना होगा?
जवाब : नहीं! किसी तरह का प्रमाण पत्र जरूरी नहीं है। महिलाओं द्वारा की गई घोषणा को ही प्रमाण माना जाएगा।

सवाल : क्या जाति या मूल निवासी प्रमाण पत्र भी लगेगा?
जवाब : किसी भी तरह का प्रमाण पत्र योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी नहीं है।

सवाल : आधार कार्ड की जरूरत भी नहीं है?
जवाब : फॉर्म भरते समय आधार नंबर की जरूरत होगी। यह साथ लगाना होगा।

सवाल : फॉर्म भरने के लिए कहां जाना होगा?
जवाब : फॉर्म भरने कहीं नहीं जाना होगा। सरकार आपके घर आएगी। ग्राम पंचायत और शहरों के वार्ड कार्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे।

सवाल : कब से कब तक फॉर्म भरे जाएंगे?
जवाब : 25 मार्च से शिविर लगाकर फॉर्म भरने शुरू होंगे। 30 अप्रैल अंतिम तारीख है। सीएम ने कहा है कि इतने दिनों में फॉर्म नहीं भर पाए तो तारीख बढ़ाएंगे।

सवाल : योजना का लाभ कब से मिलना शुरू होगा?
जवाब : सरकार की प्लानिंग है कि 10 जून को पहली किस्त महिलाओं के खाते में आ जाए।

सवाल : क्या शिविर के अलावा कहीं फाॅर्म भरने जा सकते हैं?
जवाब : नहीं, इसके लिए सरकार कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे रही है। मदद के लिए भाजपा कार्यकर्ता भी केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।

सवाल : यदि कोई जल्दी लाभ दिलाने की बात कर पैसे मांगे तो क्या करें?
जवाब : सीएम ने कहा है कि इसकी शिकायत 181 पर करें।

सवाल : बैंक खाता नहीं है तो पैसे कहां आएंगे?
जवाब : जिनका बैंक खाता नहीं है, शिविरों में उनके खाते भी सरकार खुलवाएगी।

 

यह भी पढ़ें CM शिवराज का बड़ा ऐलान: प्रदेश में अब शुरू होगी ‘लाड़ली बहना’ योजना, महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देगी प्रदेश सरकार

संबंधित खबरें...

Back to top button