
मप्र के धार जिले में एक सरकारी शिक्षक ने शराब पीकर जमकर हंगामा। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक ने बच्चों के सामने गाली-गलौज की। फिर नशे में चूर शिक्षक औंधे मुंह क्लास में ही गिर पड़ा। इससे घबराए बच्चे क्लास छोड़कर भाग गए। महिला टीचर ने इसकी सूचना प्रिंसिपल को दी।
प्रिंसिपल स्कूल पहुंचे तो नशे में चूर टीचर ने धमकाते हुए बोला, गिन-गिन कर मारूंगा। शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#धार : #शराब पीकर #स्कूल पहुंचे शिक्षक ने किया हंगामा। बच्चों के सामने की गाली-गलौज। नशे औंधे मुंह क्लास में गिर पड़ा, देखें #VIDEO@schooledump #PeoplesUpdate #Teachers pic.twitter.com/OrFwiB9mec
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 18, 2022
स्कूल में बच्चों के सामने दी गाली
ये घटनाक्रम धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम तारोंद के सरकारी स्कूल का है। मामला शनिवार का बताया जा रहा है। वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यहां पदस्थ शिक्षक राधेश्याम मेंइडा शनिवार को नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था। जहां बच्चों के सामने गाली गलौज की। इसी दौरान नशा अधिक होने के कारण क्लास में ही गिर पड़ा। इससे बच्चे और महिला टीचर डर गई। गांव वालों को इसकी जानकारी दी। गांव के लोग स्कूल पहुंचे और नशे में चूर टीचर के कई वीडियो वीडियो बना लिए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
नशेड़ी शिक्षक ने दी मारने की धमकी
राधेश्याम के हंगामे पर शिक्षिका माया गायकवाड़ ने हाई सेकंडरी स्कूल कड़ोदकला के प्राचार्य नाहर सिंह नरगेस को फोन पर जानकारी दी। प्राचार्य जब जन शिक्षक नरेंद्र सिंह चौहान को मौके पर लेकर पहुंचे तो उनके सामने भी नशेड़ी शिक्षक ने हंगामा किया और सूचना देने वालों को मारने की धमकियां दीं।
अधिकारियों को भेजी जा रही रिपोर्ट
इस मामले को लेकर प्राचार्य नाहर सिंह नरगेस ने कहा कि महिला टीचर से जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंच गए थे। वहां टीचर राधेश्याम नशे में मिला। बच्चे भी घबराए हुए थे। शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है। अधिकारियों को भी शिक्षक की करतूत से अवगत करा दिया है।