
कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की जूनियर डॉक्टर की रेप व हत्या मामले का आरोपी संजय रॉय को लेकर हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। आरोपी ने चार शादियां की थीं। वह पत्नियों की भी काफी प्रताड़ित करता था। इसके चलते उसकी तीन शादियां टूट गईं, जबकि चौथी पत्नी की मौत कैंसर के कारण हुई। उसने अपनी एक पत्नी के साथ भी काफी दरिंदगी की थी, जब वह तीन महीने की गर्भवती थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच कर रहे पुलिस अफसरों को संजय के खिलाफ कालीघाट पुलिस स्टेशन में उसकी पूर्व पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई दो साल पुरानी शिकायत मिली है। इसके बारे में संजय की पूर्व सास दुर्गा देवी ने बताया कि जब उनकी बेटी तीन महीने की गर्भवती थी, तो वो हर दिन उसके साथ मारपीट करता था।
आरजी कर अस्पताल के प्रधानाचार्य ने इस्तीफा दिया
जूनियर डॉक्टर से रेप हत्या मामले में सोमवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रधानाचार्य संदीप घोष ने पद से इस्तीफा दे दिया। जूनियर चिकित्सकों ने अस्पताल कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकामी के लिए उनके इस्तीफे की मांग की थी।
हाईकोर्ट करेगा सुनवाई : वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट जूनियर डॉक्टर से रेप व हत्या मामले की सीबीआई से जांच का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।